आखिरकार दशमीबाई बेलसरिया को मिला कुम्हरावंड ग्राम पंचायत सरपंच का पदभार

 

आखिरकार दशमीबाई बेलसरिया को मिला कुम्हरावंड ग्राम पंचायत सरपंच का पदभार



बिलासपुर हाईकोर्ट ने कुम्हरावंड के सरपंच निर्वाचन को ठहराया था वैध


छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  दो साल के बाद आखिरकार कुम्हरावंड ग्राम पंचायत को सरपंच मिल ही गया। बिलासपुर हाईकोर्ट द्वारा सरपंच निर्वाचन को वैध ठहराये जाने के बाद आज दशमीबाई बेलसरिया को पंचायत की जिम्मेदारी सौप दी गई। 





तहसीलदार पुष्पराज पात्र ने कुम्हरावंड पंचायत भवन में दशमीबाई बेलसरिया को सरपंच का भार सौपते हुये पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई इस दौरान ग्राम पंचायत के उपसरपंच,पंच एवं ग्रामवासी मौजूद रहे। सचिव ने पिछले 2 वर्ष का लेखा झोका भी नये सरपंच के समक्ष रखा। 





पंचायती राज चुनाव के दौरान निर्वाचन अधिकारी ने 7 जनवरी 2020 को ग्राम कुम्हरावंड के सरपंच के निर्वाचन प्रक्रिया के तहत दो प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त कर दिया था, जिसके बाद दशमीबाई बेलसरिया निर्विरोध निर्वाचित हो गई थीं। उन्हें निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया गया था, लेकिन कुछ शिकायतों के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया,देर रात तक चली कार्रवाई के बाद अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) ने निर्विरोध निर्वाचन को अवैध ठहरा दिया। 



आदेश को चुनौती देते हुए दशमी बाई बेलसरिया ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की जिस पर हाईकोर्ट ने दशमी बाई के पक्ष में फैसला सुनाते हुए अनुविभगीय अधिकारी राजस्व के आदेश को निरस्त कर दिया। इस निर्णय के बाद दशमी बाई बेलसरिया कुम्हारवंड ग्राम पंचायत की सरपंच बनाई और आज तहसीलदार पुष्पराज पात्रने उन्हें सरपंच का भार देते शपथ दिलाई। 



शपथ के दौरान पंच,कलावती निषाद,जमुना राणा,लिलाधर नायडु,कला ठाकुर,राजेश निषाद,सचिव रतन बघेल,सहायक सचिव टिनकेश्वरी जोशी,ग्राम कोटवार गुप्तेश्वर कश्यप,जिला पंचायत सदस्य नीलिमा टीव्ही रवि सहित ग्रामवासी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments