बस्तर पुलिस के द्वारा महिला सशक्तिकरण के प्रति महिलाओं को जागरूक, किया गया
मातृशक्तियों की सम्मान रैली " माय माता बहिन मान रैली
उत्कृष्ट प्रतिभागियों का किया गया सम्मान
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । महिला सशक्तिकरण के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए ८ मार्च से १४ मार्च तक नारी के अभिव्यक्ति के सम्मान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बस्तर पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं।
इस कार्यक्रम का समापन आज दिनांक १४/०३/२०२१ को प्रातः दंतेश्वरी मंदिर के सामने आयोजित मातृशक्तियों की सम्मान रैली " माय माता बहिन मान रैली " आयोजक बस्तर पुलिस जगदलपुर द्वारा सम्पन्न हुआ।
इस रैली में विधायक रेख चंद जैन के साथ महापौर सरीफा साहू नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू , बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराज पी०, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, डीएसपी चंद्र शेखर परमा, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक धनंजय सिन्हा, पार्षद गण, अनेक संगठनों की महिलाएं, स्कूली छात्राओं एवं मीडिया कर्मियों शामिल हुये।
पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले उत्कृष्ट प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों प्रमाण - पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया हैं।
0 Comments