होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब भण्डारण, परिवहन, बिक्री पर अंकुश लगाने पुलिस ने कसे शिक॔जे

 

होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब भण्डारण, परिवहन, बिक्री  पर अंकुश लगाने पुलिस ने कसे शिक॔जे


ग्राम मारेंगा के संतोष सेठिया के घर से  उड़ीसा का 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद 


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के निर्देशानुसार होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये अवैध, शराब भण्डारण, परिवहन, बिक्री पर अंकुश लगाने व धर पकड़ की कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर व थाना प्रभारी निरीक्षक बी.आर. नाग के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना परपा क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब भण्डारण, परिवहन, बिक्री पर अंकुश लगाने व धर पकड़ की कार्यवाही करने टीम रवाना किया गया था। 




मुखबीर से फोन के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम मारेंगा खासपारा निवासी संतोष सेठिया उड़ीसा का अंग्रेजी शराब घर में रखकर अवैध शराब बिक्री कर रहा हैं कि सूचना पर तस्दीक पर तत्काल टीम रवाना किया गया। ग्राम मारेंगा खासपारा निवासी संतोष सेठिया के घर पहुंचकर घर को घेराबंदी कर तलाशी लेने पर घर के कमरे से 15 पेटी कार्टून खाखी रंग का मिला।




जिसे खोलकर देखने पर (1) 5 पेटी किंग फिशर का बीयर 60 नग सभी में 650 एमएल भरा कुल 39 लीटर, (2)  हंटर का बीयर 8 पेटी कुल 96 नग प्रत्येक में 650 एमएल कुल 62.400 लीटर, (3) 1पेटी रायल स्टेज का 48 नग अंग्रेजी शराब का पौवा प्रत्येक में 180 एमएल कुल 8.640 लीटर, (4) एक पेटी मैजिक मोमेंट का 48 नग अंग्रेजी शराब का पौवा प्रत्येक में 180 एमएल कुल 8.640 लीटर कुल जुमला मात्रा 15 पेटी में 118.680 लीटर अंग्रेजी शराब कुल कीमती 526880/- रूपये उड़ीसा राज्य का आरोपी संतोष सेठिया पिता स्व. केदरनाथ सेठिया उम्र 30 साल जाति सुण्डी निवासी ग्राम मारेंगा खासपारा से बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के विरुद्ध थाना परपा में अपराध क्रमांक 66/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी द्वारा उपरोक्त अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 22.03.2021  के 21:08 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया हैं। 

Post a Comment

0 Comments