बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रात्रि में नाईट कर्फ्यू का आदेश कलेक्टर-रजत बंसल
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बस्तर जिले में आज मंगलवार की रात से नाईट कर्फ्यू का आदेश कलेक्टर द्वारा कर दिया गया है। आदेशानुसार रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू आगामी आदेश तक लागू रहेगा। आदेश जारी होते ही बस्तर पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है।
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव तथा रोकथाम के लिए नाईट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेशानुसार जिले के समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान, किराना दुकान, मॉल्स, चौपाटी स्थल, सिनेमा हॉल, बाजार आदि को रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति मिली है। रात 8 बजे के बाद सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान और दुकानों का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। वहीं आपातकालीन सेवाएं जैसे चिकित्सा संस्थान, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप आदि प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। साथ ही होटल, रेस्टोरेंट आदि में बैठकर भोजन करने की अनुमति नही होगी।
0 Comments