विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल आपरेशन अशोक जुनेजा ने की उत्तर बस्तर के तीनों जिलों नारायणपुर, कांकेर, कोण्डागांव के नक्सल अभियान की समीक्षा
बैठक के पूर्व विशेष पुलिस महानिदेशक, नक्सल आपरेशन अशोक जुनेजा, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. के साथ आज दिनांक 27.03.2021 को पल्ली-बारसूर मार्ग पर घटना स्थल ग्राम बुकिंनतोर पहुंचे
छत्तीसगढ़ ( बस्तर ) ओम प्रकाश सिंह । विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल आपरेशन अशोक जुनेजा दिनांक 27.03.2021 को एक दिवसीय प्रवास पर नारायणपुर जिला मुख्यालय पहुंचे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर में समीक्षा बैठक आयेाजित की गयी। बैठक में विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल आपरेशन ने उत्तर बस्तर के तीनों जिलों नारायणपुर, कांकेर, कोण्डागांव में हाॅल में घटित नक्सल घटनाओं तथा इन जिलों में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की।
नक्सल विरोधी अभियान के प्रभावी व सफलता पूर्वक संचालन हेतु विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा दिशा-निर्देश दिये गये नक्सलियों के विरूद्ध प्रभावी अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा क्षेत्र की जनता का विश्वास हासिल करते हुए प्रभावी सूचना संकलन किये जाने तथा नक्सलियों के खिलाफ सख्त एवं सफल कार्यवाही करने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक के पूर्व विशेष पुलिस महानिदेशक, नक्सल आपरेशन अशोक जुनेजा, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. के साथ आज दिनांक 27.03.2021 को पल्ली-बारसूर मार्ग पर घटना स्थल ग्राम बुकिंनतोर पहुंचे। ज्ञात हो कि दिनांक 23.03.2021 को नारायणपुर जिला के थाना छोटेडोंगर क्षेत्र के बुकिंनतोर नामक गांव के पास मुख्य मार्ग में माओवादी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस बस को उड़ाया था।
जिसमें जिला नारायणपुर के पुलिस विभाग का बस चालक एवं डीआरजी के 4 जवान शहीद हुए थे तथा अन्य जवान घायल हुए थे। संपूर्ण घटना स्थल का अधिकारियों द्वारा सुक्ष्मता पूर्वक निरीक्षण किया गया तथा वहां पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को नक्सली घटना तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
आज के बैठक में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., बीएसएफ पुलिस महानिरीक्षक एस.के.त्यागी, पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर विनीत खन्ना, बीएसएफ उप पुलिस महानिरीक्षक करणी, बीएसएफ आपरेशन उप पुलिस महानिरीक्षक ए.के. ठाकुर, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक कांकेर एम.आर. अहिरे, पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी, आईटीबीपी के कमाण्डेंट पंकज वर्मा, आईटीबीपी के द्वितीय कमाण्ड अधिकारी रोशन लाल शर्मा तथा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments