सिंधी समाज भवन में भी आयुष्मान कार्ड बन रहे

 

सिंधी समाज भवन में भी आयुष्मान कार्ड बन रहे


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जगदलपुर - सरकार ने 31 मार्च आयुष्मान के लिए निर्धारित कर लिया, सिंधी समाज के पदाधिकारी अध्यक्ष गुरुमुख दास नानकानी ने अपने सिंधी समाज सदस्यो के लिए सिंधु भवन में निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने की पंजीयन प्रक्रिया शुरू किया गया।  




आज शनिवार को 109 सदस्यो ने आयुष्मान कार्ड के लिए लिंक करवाए, सचिव मनीष मूलचंदानी ने बताया हमारे समाज के सदस्यों को आयुष्मान कार्ड लिंक के लिए असुविधा हो रही इसलिए हमने आयुष्मान कार्ड लिंक के लिए सिंधु भवन में कार्यक्रम किये आज सुबह से सर्वर की समस्या होने से आयुष्मान कार्ड लिंक करने में समस्या आ रही थी। 



यह 2 दिवसीय निशुल्क शिविर आयुष्मान कार्ड के लिए की गई।

 



आज 109 सदस्यो का आयुष्मान कार्ड लिंक किया गया, सामाज सदस्यो के साथ साथ सिंधु भवन के आसपास के सदस्यों को भी आयुष्मान कार्ड का लिंक करवा दिए, इस कार्यक्रम में गिरीश हासानी, कोमल वासवानी, सिमरन दुल्हानी ने आयुष्मान कार्ड लिंक करने में सहयोग किया, इस कार्यक्रम में उधाराम मूलचंदानी, लीलाराम नागवानी, प्रकाश नत्थानी, हरेश नागवानी, बृजलाल, नारायण, दीपक, जितेंद्र, किशोर, अशोक, लीलाराम अन्य समाज के सदस्य उपस्तिथ रहे।

Post a Comment

0 Comments