यूनिसेफ प्रमुख पहुँचे मोहल्ला क्लास में
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । UNICEF राज्य प्रमुख जाॅब ज़कारिया ने मोहल्ला क्लास में एलेक्सा के माध्यम से बच्चो को पढ़ते देख बहुत प्रभावित हुए।
एस ए एफ कंगोली के प्रधान अध्यापक विश्वमोहन ने बताया कि यूनिसेफ प्रमुख मोहल्ला क्लास में बच्चों के बीच पहुँचे और बच्चों को एलेक्सा से सवाल जवाब करते देखा, बच्चों ने एलेक्सा से कोरोना वायरस से बचने के उपाय पूछे, बस्तर जिले की जानकारी माँगी,विज्ञान,गणित और अंग्रेजी विषय से सम्बन्धित सवाल पूछे, जकारिया ने किसी छत्तीसगढ़ी या स्थानीय गीत पर डाँस करने को कहा तो बच्चो ने पानी मारी गला झांई गीत एलेक्सा पर चलाकर नृत्य किया।
जिला मिशन समन्वयक अशोक पाँडे ने यूनिसेफ प्रमुख को बताया कि बस्तर जिले के सभी मिडिल स्कूलों मे जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर रजत बंसल की पहल पर एलेक्सा डिवाइस का मुफ्त वितरण किया गया है, एपीसी गणेश तिवारी ने बताया कि एलेक्सा डिवाइस के संचालन के प्रशिक्षण के लिए अमित अवस्थी के नेतृत्व मे लोहंडीगुड़ा ब्लाॅक के संकुल समन्वयको की टीम बनाई गयी थी।
जिन्होने बस्तर जिले के सभी मिडिल स्कूल के टीचर्स को ट्रेनिंग दी और अब मोहल्ला क्लास मे बाकायदा इसके लिए आधे घन्टे का समय भी निर्धारित किया गया है,एपीसी सुरेश चौहान ने बताया कि आने वाले समय मे बस्तर जिले के इस माॅडल को पूरे राज्य मे नियमित अध्यापन मे शामिल किया जा सकता है, उक्ताशय की जानकारी एसएएफ संकुल समन्वयक रवि घोष ने दी।
0 Comments