ग्राम आलवाही नारंगी नदी के भडिश गाँव पुलिया में नहाने गये दो युवकों की डूबने से मौत- लोहण्डीगुड़ा

 

ग्राम आलवाही नारंगी नदी के भडिश गाँव पुलिया में नहाने गये दो युवकों की डूबने से मौत- लोहण्डीगुड़ा 


छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर- लोहण्डीगुड़ा ) ओम प्रकाश सिंह ।  थाना लोहण्डीगुड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आलवाही नारंगी नदी के भडिश गाँव पुलिया में सुबह लगभग 10:00 बजे नहाने गये थे। 




एक ही परिवार के 2 (दो), लोग दीपक पांडे उम्र 27 वर्ष और अंशु पांडे उम्र 19 वर्ष युवक की नदी में डूब जाने की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ को दिया गया। 




विमल पांडे के द्वारा उन्हीं के गाँव के आस-पास परिवार के सदस्य होने के कारण डूबने की सूचना एनडीआरएफ को दिया गया। विभाग द्वारा एक बाढ़ बचाव दल 11:15 बजे रवाना किया गया। दोपहर के लगभग 2:00 बजे के आस-पास दीपक पांडे का शव को एनडीआरएफ टीम के द्वारा निकाल लिया गया। 

वहीं लगभग 04:30 बजे अंशु पांडे का भी शव को निकालकर पुलिस विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिये सौंप दिया गया हैं। 


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक सुबह लगभग 10:00 बजे के आस-पास गाँव के नजदीक आलवाही नारंगी नदी के भडिश गाँव पुलिया में नहाने गये हुये थे जिनकी नदी में डूब जाने मौत हो गई हैं। बाढ़ बचाव दल ने दोनों शव को शाम 4:30 बजे तक निकाल लिया हैं। परिवार एवं गांव में युवकों की नदी में डूब जाने  की खबर से पसरा सन्नाटा।

Post a Comment

0 Comments