जिले में नशामुक्ति केंद्र की किया जाएगा स्थापना
समाज कल्याण विभाग ने मंगवाएं मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संस्थाओं से प्रस्ताव
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग के द्वारा जिले में 15 बिस्तर के नशा पीड़ितों हेतु एकीकृत पुनर्वास केंद्र (नशामुक्ति केंद्र) की स्थापना हेतु समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संस्था (जिन्हें नशामुक्ति के क्षेत्र में न्यूनतम 03 वर्षो से कार्य करने का अनुभव हो) अथवा धर्मार्थ निजी चिकित्सालय अथवा शासकीय चिकित्सालय अथवा समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुमोदित अन्य अभिकरण के माध्यम से क्रियान्वयन किया जाना है।
पुनर्वास केंद्र में मुख्यतः शराब, गांजा, बीडी, तम्बाकू, सिगरेट, गुडाखू, मुनक्का, ब्राउन शुगर, हेरोईन, स्मैक, तम्बाकू निर्मित अन्य मादक पदार्थ, नशीली दवाईयां आदि नशा के रूप में प्रयुक्त होते है। इससे जनसामान्य में मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक हानि हुई है। नशा पीड़ितों को मादक द्रव्यों एवं पदार्थो के उपयोग, सेवन का सर्वथ त्याग कर नशामुक्त होने के लिए प्रोत्साहन का सार्थक प्रयास किया जाएगा। नशामुक्त केंद्र में बड़ा हाॅल, फिजियोथेरापी कक्ष, योग कक्ष, रसोई, शौचालय, स्नानागार कार्यालय कक्ष आदि होगा।
जिले में नशामुक्ति केंद्र की स्थापना हेतु समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संस्थाओं से प्रस्ताव तैयार कर 07 दिवस के भीतर उप संचालक समाज कल्याण जगदलपुर में जमा कर सकते है।
0 Comments