पुरानी रंजिस को लेकर आरोपी साथ लाये कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया

 

पुरानी रंजिस को लेकर आरोपी साथ लाये कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया 


आरोपी विष्णु बघेल पिता फुलसिंह बघेल को 28 घंटे में पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ा 


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । भदरगुड़ा आम पेड़ के नीचे आरोपी उसके साथी के साथ शराब पी रहे थे वही कुछ दूर दूसरे आम पेड़ के नीचे प्रार्थी शामनाथ एवं बलराम निवासी चितापदर भी शराब पी रहे थे। पुरानी रंजिस पर आरोपी विष्णु बघेल एवं बलराम को बीच हाथा पाई हुई थी, जिसकी सूचना आरोपी के चाचा एवं भाई को मिलने पर उन्होंने आरोपी को घर ले आया, कुछ देर बाद आरोपी ने पुरानी इस्तेमाली कुल्हाड़ी लेकर बलराम को जान से मारने के नियत से अपने साइकल में बलराम को तलाश करने घर से निकला, कुछ दूर 200 मीटर बलराम एवं शामनाथ खड़े दिखे,पास जाकर आरोपी ने पुरानी रंजिस को लेकर उत्तेजित होते हुए बलराम को तु मुझे क्यों झगड़ा किया था।




गाली गलौज करते हुए साथ लाये कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया 


जिससे बलराम वहीं जमीन में बेहोश हो कर गिर गया। प्रार्थी शामनाथ भारती पिता झिमटु राम भारती निवासी पोड़ागुड़ा थाना परपा की रिपोर्ट पर थाना परपा में अपराध क्रमांक 73/2021 धारा 307 भादवि 0 कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना कारित कर फरार आरोपी पुलिस को देख कर लुक छिप रहा था। 


घटना की रिपोर्ट होते ही पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर व थाना प्रभारी निरीक्षक बी• आर• नाग के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी विष्णु बघेल के पता तलाश में लग गये   एवं पृथक से मुखबीर लगाया गया। मुखबीर सूचना पर कायमी के 28 घंटे में आरोपी विष्णु बघेल पिता फुलसिंह बघेल उम्र 23 साल जाति भतरा निवासी पोड़ागुड़ा स्कूल पारा उसके निवास ग्राम पोड़ागुड़ा से पुलिस हिरासत में लिया गया तथा पूछताछ हेतु आरोपी को थाना लेकर आये एवं पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी विष्णु बघेल को आज दिनांक को गवाहों के समक्ष विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 


अधिकारी/कर्मचारी 


निरीक्षक बी• आर• नाग, उपनिरीक्षक विकास चन्द्र राय, आरक्षक 301 सुरेश भुआर्य, आरक्षक 980 लैखन मौर्य, महिला आरक्षक 100 मानक बघेल, महिला आरक्षक 460 राजकुमारी भगत, आरक्षक 870 मानकु कोर्राम टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments