शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी के चार मोटर सायकल बरामद कर, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

 

शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी के चार मोटर सायकल बरामद कर, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया 


अलग-अलग स्थानों से चोरी के 4 मोटर सायकल बरामद 


चोर द्वारा घुम-घुम कर घटना को दिया जाता था अंजाम 


टी.वी.एस स्कूटी, पल्सर, हीरो होण्डा स्पलेण्डर व फैशन मोटर सायकल बरामद 


जप्त सम्पत्ति की अनुमानित कीमत करीब 1,25,00/- रूपये 


नाम आरोपी- दीपक दास उर्फ कोली पिता हरेदास जाति पनका उम्र 26 वर्ष निवासी बजावण्ड पनकापारा थाना नगरनार जिला बस्तर ( छ.ग. )


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जगदलपुर में पिछले कुछ समय से अलग-अलग स्थानों से स्कूटी टी.वी.एस एक्सेस, मोटर सायकल एन.एस. पल्सर, हीरो होण्डा स्पलेण्डर व हीरो होण्डा फैशन वाहन चोरी होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिस पर थाना कोतवाली में चोरी संबंधी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 




पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अनुसंधान हेतु विवेचक-उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक, सहायक उप निरीक्षक प्रेम पानीग्राही, नीलाम्बर नाग, आरक्षक- भूपेंद्र नेताम, बलीराम भारती, महिला आरक्षक पूनम नाग, आभा रंजिता लकडा व मसहा.आर. शैल पाढी के टीम गठित कर, अपराध के वारदात एवं संदिग्ध गतिविधियों को ध्यान में रखते हुये संदेही दीपक दास उर्फ कोली निवासी ग्राम बजावण्ड से पूछताछ करने पर अलग-अलग घटना दिनांक को मैत्रीसंघ गली कुम्हारपारा, नयापारा, सदर वार्ड मेनरोड, एवं सदर वार्ड ठाकुर रोड़ के पास से उक्त स्कूटी टी.वी.एस एक्सेस, मोटर सायकल एन.एस. पल्सर, हीरो होण्डा स्पलेण्डर व हीरो होण्डा फैशन वाहन कुल 3 मोटर सायकल एवं 1 स्कूटी को शहर के अलग-अलग स्थानों से घुम-घुम कर चोरी करना स्वीकार किया गया। 

मामले में कुल 4 नग स्कूटी व मोटर सायकल बरामद कर जप्त किया गया हैं। उक्त जप्तशुदा वाहनों की अनुमानित कीमत 1,25,000/- रूपये ( एक लाख  पच्चीस हजार रुपये ) हैं। 

आरोपी को उक्त मामलों में गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया हैं। 


बरामद वाहन :-


(1) मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पलेण्डर क्रमांक- CG 17 KC  7960


(2) पल्सर एनएस क्रमांक- CG 17 KU 2801


(3) स्कूटी TVS एक्सेस क्रमांक- CG 17 KS 6311


(4) हीरो होण्डा फैशन क्रमांक CG 17 E 6291


Post a Comment

0 Comments