७० वर्षीय बुर्जुग महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ४ दिवस के भीतर विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र पेश किया गया

 

७० वर्षीय बुर्जुग महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ४ दिवस के भीतर विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र पेश किया गया 


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अटल आवास कालीपुर में घटना दिनांक १३.०३.२०२१ को पीड़िता थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि पड़ोस के रहने वाले सुनील राव की पत्नि ने पीड़िता को अपने बच्चे के देखभाल करने कहकर मजदूरी करने गयी थी। 



                        आरोपी- सुनील राव


पीड़िता ने बच्चों के बारे में पूछने सुनील के घर गयी तब सुनील द्वारा पीड़िता को अकेला पाकर जबरदस्ती हाथ पकड़कर पलंग पर बैठाया और दरवाजा बंद कर मुंह दबाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया हैं कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक ८९ / २०२१ धारा ३७६ भादवि0 दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 


मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी, सहायक उप निरीक्षक सुजाता डोरा,द्वारा ०४ दिवस में विवेचना पूर्ण कर आज दिनांक १७.०३.२०२१ को माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगदलपुर  " बलराम देवांगन " के न्यायालय में न्याय हेतु अधियोग पत्र पेश किया गया। 

Post a Comment

0 Comments