अबूझमाड़ इतिहास, कला और संस्कृति नामक पुस्तिक का विमोचन

 

अबूझमाड़ इतिहास, कला और संस्कृति नामक पुस्तिक का विमोचन


सांसद, विधायकों ने लेखक शिवकुमार पाण्डेय को दी बधाई एवं शुभकामनाएं 


छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) बस्तर दर्पण ।  अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के तीसरे संस्करण के समापन समारोह में उपस्थिति अतिथियों ने नगर के वरिष्ट लेखक शिवकुमार पाण्डेय द्वारा रचित अबूझमाड़ इतिहास, कला और संस्कृति नामक पुस्तिक का विमोचन किया। इस पुस्तक में अबूझमाड़ के इतिहास, कला और संस्कृति सहित विकास गढ़ता अबूझमाड़ को एक सूत्र में पिरोया है, लेखक शिवकुमार पाण्डेय ने। 




अतिथियों ने पुस्तिका के विमोचन अवसर पर लेखक शिवकुमार पाण्डेय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अबूझमाड़ इतिहास, कला और संस्कृति के प्रकाशक का कार्य सरस्वती बुक्स ने किया है। इस अवसर पर में राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक चंदन कश्यप, भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल, के अलावा बस्तर आईजी पी.सुंदरराज, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, एनएमडीसी और भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारीगण और अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के ब्रांड एम्बेस्डर अनुज शर्मा और अनुराग शर्मा व क्षेत्र के जनप्रतिनिधी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments