कुम्हारपारा कोसा सेंटर का किया निरीक्षण
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । कलेक्टर रजत बंसल ने आसना स्थित बस्तर आर्ट, डाॅस एन्ड लेग्वेज (बादल) परिसर में बादल के निर्माणाधीन विकास कार्यो सहित पर्यटन केन्द्रों के विकास के संबंध में बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर बंसल ने बादल परिसर में संचालित की जानी वाली कला, संस्कृति की व्यवस्थाओं व पर्यटन केन्द्रों के मध्य आवागमन की सुविधा में वृद्धि, पर्यटन इलाकों में आवश्यक निर्माण कार्य, पर्यटन केन्द्रों के सर्किट मैप, प्रचार-प्रसार हेतु वेबसाईट व ब्रांडिंग, हेरिटेज सिटी, होम स्टेय, आवासीय सुविधा, पर्यटन स्थल को प्लास्टिक मुक्त, पर्यटन केन्द्र की जानकारी देने के लिए गाइड व्यवस्था सहित पर्यटन के अन्य विकास कार्यों पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी सुश्री स्टायलो मण्डावी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। कलेक्टर बंसल ने कुम्हारपारा स्थित कोसा सेंटर का निरीक्षण कर सेंटर में कोसा की प्राप्ति और निर्मित कपड़ों की विक्रय व्यवस्था का संज्ञान लेकर सेंटर की व्यवस्थाओं में सुधार करने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आदिवासी विकास विभाग उपायुक्त विवेक दलेला, ग्रामोद्योग व कोसा सेंटर के अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments