जिला पुलिस बल एवं 223 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में 2 नक्सली को किया गया - गिरफ्तार

 

जिला पुलिस बल एवं 223 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में 2 नक्सली को किया गया - गिरफ्तार 



छत्तीसगढ़ ( दोरनापाल - सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् मुखबीर से सूचना मिली कि मुख्य मार्ग एनएच 30 पर नागलगुड़ा गाँव जाने रास्ते के पास नक्सलियों की उपस्थिति हैं।



 

उक्त सूचना पर थाना दोरनापाल से निरीक्षक सुरेश जांगड़े, थाना प्रभारी दोरनापाल के हमराह थाना स्टाॅफ एवं सीआरपीएफ एसी• सुशील शर्मा के हमराह 223 वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल " जी " कंपनी की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन / नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम नागलगुड़ा व कामापेदागुड़ा की ओर रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान ग्राम नागलगुड़ा के पास 2 संदिग्ध व्यक्ति तीर - धनुष के साथ दिखाई दिये जो पुलिस पार्टी को अपनी ओर आते देख भागने छिपने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। 


पुछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः (1) सोड़ी देवा पिता सोड़ी हिरमा उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया, (2) सोड़ी मुड़ा पिता सोड़ी हिंगा उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया दोनों निवासी ग्राम अरलमपल्ली,थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा का होना तथा प्रतिबंधित माओवादी संगठन में अरलमपल्ली पंचायत अंतर्गत मिलीशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताये। दोनों नक्सली आरोपी थाना दोरनापाल क्षेत्रांतर्गत दिनांक 01/03/2021 को मुख्य मार्ग एनएच 30 नागलगुड़ा गाँव जाने वाले रास्ते के पास अन्य नक्सली साथियों के साथ कोंटा से आ रही  ट्रक वाहन को रोक कर उसमें तीर बम व पत्थर से हमला करने की घटना में शामिल थे।घटना पर थाना दोरनापाल में अपराध क्रमांक 4/21 धारा 341, 323, 427, 34 भादवि0 पंजीबद्ध हैं। उक्त दोनों नक्सली आरोपियों को आज दिनांक 23/04/2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया। 


आरोप  :-  दिनांक 01/03/2021 को दोरनापाल थाना क्षेत्र में मुख्य मार्ग एनएच 30 पर ट्रक वाहन को रोक कर उसमें तीर बम व पत्थर से हमला करने की घटना में शामिल 2 नक्सली आरोपी गिरफ्तार। 

●थाना पोलमपल्ली के ग्राम अरलमपल्ली के निवासी हैं दोनों आरोपी नक्सली। 

● थाना दोरनापाल क्षेत्रांतर्गत ग्राम नागलगुड़ा के जंगल से हुई गिरफ्तारी। 

● जिला पुलिस बल एवं 223 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही।

Post a Comment

0 Comments