डीआरजी एवं 226 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में एक नक्सली गिरफ्तार

 

डीआरजी एवं 226 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में एक नक्सली गिरफ्तार 


छत्तीसगढ़ ( कुकानार- सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । जिला सुकमा में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्ग दर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 22.04.2021 को रक्षित केन्द्र सुकमा से डीआरजी कमांडर उनि. भीमार्जुन तांडी के हमराह डीआरजी की पार्टी एवं कैम्प कुन्ना से एसी. राजेन्द्रर प्रसाद के हमराह सीआरपीएफ 226 वाहिनी " ई " कंपनी एरिया डोमिनेशन  / नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम धनीकोड़ता, पेरमापारा, कलारपारा, डेंगापारा, कोरमागोंदी की ओर रवाना हुये थे। 




सर्चिंग अभियान के दौरान ग्राम धनीकोड़ता के जंगल पहाड़ी के पास 1 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देख भागने छिपने की कोशिश कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। 



पुछताछ करने पर अपना नाम माड़वी हड़मा पिता बोसा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम धनीकोड़ता, डेंगापारा, जिला सुकमा का होना तथा प्रतिबंधित माओवादी संगठन में डीएकेएमएस अध्यक्ष के रूप में कार्य करना बताया। 


माओवादी संगठन में कार्य करना बताये जाने से थाना कुकानार लाया गया। थाना कुकानार में उक्त नक्सली के संबंध में रिकार्ड अवलोकन करने पर आरोपी माड़वी हड़मा थाना कुकानार क्षेत्रांतर्गत दिनांक 29.06.2014 को ग्राम कुन्ना व डब्बा के पहाड़ी में पुलिस गस्त पार्टी पर अपने अन्य नक्सली साथियों के साथ फायरिंग करने की घटना में शामिल होना पाया गया। घटना पर थाना कुकानार में अपराध क्रमांक 11/2014 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध हैं। प्रकरण पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय सुकमा द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। उक्त नक्सली आरोपी को आज दिनांक 23.04.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया। 


आरोप :- दिनांक 29.06.2014 को कुकानार थाना क्षेत्र में पुलिस गस्त पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल स्थायी वारंटी नक्सली गिरफ्तार। 

● थाना कुकानार के ग्राम धनीकोड़ता, डेंगापारा का निवासी हैं आरोपी नक्सली। 

● नक्सली आरोपी पर माननीय न्यायालय सुकमा द्वारा जारी किया गया था स्थायी वारंट। 

● थाना कुकानार क्षेत्रांतर्गत ग्राम धनीकोड़ता के जंगल पहाड़ी से हुई गिरफ्तारी। 

● डीआरजी एवं 226 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही। 

Post a Comment

0 Comments