जिला पुलिस बल एवं 231 वीं वाहिनी सीआरपीएफ का संयुक्त बल सर्चिंग के दौरान एक जनमिलिशिय सदस्य को घेराबंदी कर किया -गिरफ्तार

 

जिला पुलिस बल एवं 231 वीं वाहिनी सीआरपीएफ का संयुक्त बल सर्चिंग के दौरान एक जनमिलिशिय सदस्य को घेराबंदी कर किया -गिरफ्तार  


हेमला मुन्ना पिता पण्डरू हेमला निम्नलिखित घटनाओं में शामिल था :-


वर्ष 2014 में नक्सल बंद के दौरान ग्राम फुलादी से तोयनार के बीच मुख्य मार्ग में स्थित पुलिया के दोनों किनारे को काट कर पुलिया क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल था। 


वर्ष 2015 एवं 2017 में नक्सली बंद के दौरान फुलादी एवं बोदल भैरमगढ़ मुख्य मार्ग पर नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाने में शामिल रहा।


साप्ताहिक बाजार से बैटरी व दवाईया एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री खरीद कर बड़े कैडर के नक्सलियों तक पहुंचाता था।



छत्तीसगढ़ ( गीदम-दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा थाना गीदम क्षेत्रांतर्गत ग्राम गुमलनार, मुस्तलनार के बीच जंगल में घूमते हुये, 1 संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया। मुखबीर से सूचना प्राप्त होने से थाना गीदम एवं 231 वीं वाहिनी सीआरपीएफ कैम्प भैसाजोड़ी का संयुक्त बल सर्चिंग पर आज दिनांक 5/04/2021 को ग्राम गुमलनार, मुस्तलनार की ओर रवाना हुआ था। 



पुलिस अधीक्षक डाॅ. अभिषेक पल्लव, सेनानी सुरेन्द्र सिंह 231 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चन्द्रकांत कवर्ना के मार्गदर्शन  में जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् मुखबीर से सूचना मिली कि 1 संदिग्ध व्यक्ति थैले में अवैध समान लेकर गुमलनार, मुस्तलनार के बीच जंगल में घूमते हुये देखा गया। जो कोई अप्रिय घटना करित कर सकता हैं। उक्त सूचना की तस्दीक करने थाना गीदम एवं 231 वीं वाहिनी सीआरपीएफ कैम्प भैसाजोड़ी का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग पर जंगल की ओर रवाना हुआ था। 



गुमलनार, मुस्तलनार के बीच जंगल में 1 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर जंगल की आड लेकर छिपते हुये भागने लगा जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम फुलादी पंचायत का जनमिलिशिय सदस्य " हेमला मुन्ना पिता पण्डरू हेमला उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी फुलादी स्कूलपारा, थाना मिरतुर, जिला बीजापुर " का होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर थैले में पुलिस को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से रखा लगभग 2 किलोग्राम का प्रेशर बम,बैटरी एवं वायर कब्जे से मिला। आरोपी हेमला मुन्ना को थाना गीदम लाकर वैधानिक कार्यवाही किया गया। 

Post a Comment

0 Comments