जगदलपुर रेल्वे स्टेशन में कोरोना जांच के लिए स्थायी दल नियुक्त
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । जगदलपुर रेल्वे में कोरोना जांच के लिए स्थायी दल नियुक्त कर दिया गया है। यहां यात्रियों को कोरोना से सतर्कता बरतने के लिए लगातार एनाउंस भी किया जा रहा है।
जगदलपुर रेल्वे स्टेशन में कोरोना जांच के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण सोमवार को अनुविभागीय दण्डाधिकारी जीआर मरकाम और नजूल तहसीलदार पंकज सिंह ने किया।
यहां जगदलपुर पहुंचने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है, वहीं जगदलपुर से दूसरे स्थानों की जाने वाले यात्रियों की जांच भी की जा रही है। कोरोना जांच के लिए यहां जिला प्रशासन और भारतीय रेल का स्वास्थ्य दल कर रहा है।
इस कार्य में रेलवे पुलिस बल के जवान सहयोग कर रहे हैं। यहां यात्रियों की आरटीपीसीआर एवं एंटीजन जांच के साथ थर्मल स्केनिंग भी की जा रही है। वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए निर्धारित दूरी में गोले बनाने के साथ ही सेनेटाईजर भी उपलब्ध कराया गया है।
0 Comments