कोरोना पीड़ित दो महिलाओं का सुरक्षित प्रसव
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । कोरोना से पीड़ित दो महिलाओं का सुरक्षित प्रसव डिमरापाल स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज में कराया गया है। इनमें एक ने सिजेरियन प्रसव से दो बच्चियों को और एक ने सामान्य प्रसव से एक बच्ची को जन्म दिया है। सभी नवजात स्वस्थ और कोरोना नेगेटिव हैं।
डिमरापाल स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को दो कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने स्वस्थ बच्चियों को जन्म देकर अस्पताल परिसर में खुशियां फैला दी।
यहां दंतेवाड़ा जिले के बोदेनार की लक्ष्मी ने सिजेरियन प्रसव के माध्यम से दो स्वस्थ बच्चियों को तो आमाबाल की सत्यवती ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। लक्ष्मी का प्रसव डॉ पराग एवं डॉ मधु देवांगन ने कराया तथा सत्यवती का प्रसव डॉ प्रवीणा एवं सिस्टर राखी माली ने कराया।
0 Comments