पुलिस ने सट्टेबाज पर की कार्यवाही, न्यायालय ने पुलिस से किया जवाब तलब

 

पुलिस ने सट्टेबाज पर की कार्यवाही, न्यायालय ने पुलिस से किया जवाब तलब 



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । कोतवाली पुलिस जगदलपुर द्वारा रात-दिन पसीना बहा कर एक आईपीएल सट्टेबाज शिवानंद सागर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, एक तरफ पुलिस आईपीएल सट्टे जैसे भयानक सामाजिक अपराधों पर लगाम लगाने के भारी मशक्कत कर आरोपियों को पकड़ रही हैं। 



वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारी अपराधियों को प्रश्रय देकर पुलिस से ही जवाब तलब कर उन्हें हतोत्साहित कर रहे हैं। 




थाना कोतवाली पुलिस जगदलपुर के द्वारा अपराध नियंत्रण पर कार्यवाही करते हुए सट्टेबाजों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा लगाकर अनुविभागीय दण्डाधिकारी की अदालत में प्रस्तुत किया गया था। ताकि अपराधी को जेल की सलाखों तक पहुंचाया जा सकें।


किन्तु एसडीएम ने न केवल सट्टेबाज को त्वरित जमानत दे दी, बल्कि उल्टे आरोपी को प्रश्रय देते हुए, " कोतवाली पुलिस को नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब मांग लिया ", कि प्रतिबंधात्मक धारा क्यों लगायी गयी। 


पुलिस अब हैरान-परेशान है कि सटोरियों के विरुद्ध कार्यवाही करे या न करे 


आरोपी बड़ी आसानी से छूटकर बेखौफ़ दुगुने उत्साह के साथ पुनः अपने अवैध कारोबार को अंजाम देने में सक्रिय हो जाते हैं। 

Post a Comment

0 Comments