नाईट कफ्यू उलंधन करने वालों पर जगदलपुर पुलिस की कार्यवाही-सीएसपी, हेमसागर सिदार
मोटर यान अधिनियम एवं शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही
अनावश्यक घूम कर आदेश उलंधन करने वालों के 30 गाड़ियों की जप्ती
बिना मास्क के 66 लोंगो पर 7800/- रूपये समन शुल्क
23 वाहन चालकों पर 8300/- रूपये का चालानी कार्यवाही
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के उद्देश्य से जिला प्रशासन बस्तर के द्वारा नाईट कर्फ़्यू और लाॅक डाऊन का आदेश जारी किया गया है।
नाईट कर्फ्यू के परिपालन में थाना कोतवाली एवं बोधघाट के द्वारा विशेष अभियान चलाकर नाईट कफ्र्यू का उलंधन कर अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई है। जिसमें रात्रि में अनावश्यक वाहनों से धूमने वाले लोंगो की चेकिंग कर शासनादेश का उलंधन करने वाले लोंगो के विरूद्व मोटर यान अधिनियम के अन्तर्गत थाना कोतवाली में 13 वाहनों एवं थाना बोधघाट में 17 वाहनों कुल - 30 वाहनों की जप्ती की गई है।
( मौके पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर ) इसके अलावा मास्क का उलंधन का करने वाले 66 लोंगो पर 7800/- रूपये का शुल्क अधिरोपित किया गया है एवं 23 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर 8300/- रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया है।
0 Comments