अब शिक्षकों ने उठाई मास्क लगवाने की जिम्मेदारी

 

अब शिक्षकों ने उठाई मास्क लगवाने की जिम्मेदारी


छत्तीसगढ़ ( सुकमा-गदीरास ) गौरव सिंह राठौड़ ।  सुकमा - राज्य में कोविड्स के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर इस बार शिक्षक -शिक्षिकायें भी कोरोना योद्धा बन के सामने आये है।



 

सुकमा जिले में जिलाप्रशासन के निर्देश पर अब चौक चौराहे पर अब  शिक्षक-शिक्षिकायें भी पुलिसकर्मियों के साथ ड्यूटी में डटे हुए हैं। जिला मुख्यालय में 40 से 45 डिग्री के तपती गर्मी में शिक्षकों के  साथ शिक्षिकायें भी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा के साथ निभा रही हैं।



 

सुकमा जिला मुख्यालय जहाँ दूर दराज अंदुरुनी गांव से कोविड्स के संक्रमण से अनजान ऐसा कई व्यक्ति भी आ जाते है जिनको समझा पाना मुश्किल हो जाता हैं। परन्तु अब इस कार्य को प्रेम से समझाना शिक्षकों की जवाबदारी हो गई है और शिक्षक-शिक्षिकायें इस जवाबदेही को बखूबी निभा रही हैं। 



सुकमा जिला मुख्यालय के बस स्टैंड चौक में एक इसी तरह का मामला सामने आया जहाँ लॉकडाउन से अनजान एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ कुछ अन्य लोग जिला मुख्यालय पहुँचे थे जिन्हें ड्यूटी पर तैनात शिक्षिका भाग्यश्री नाग ने अपने तरफ से मास्क प्रदान कर।



 

कोविड्स के नियमों को पालन करने हेतु समझाईस दी साथ ही घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग व सेनेटाइजर का उपयोग करने हेतु उन्हें समझाया।



ज्ञात हो कि सुकमा जिले में अब कोंटा से ले के तोंगपाल तक व गादीरास, तक शिक्षक भी कोरोना योद्धा बन के सामने आए है जिनकी ड्यूटी चौक -चौराहे पर लगाई गई है। 

जिनका काम कोविड्स के खिलाफ लापरवाही कर रहे व्यकितयों को सतर्क कर उनको कोविड्स के नियमों (मास्क पहनना, हाथों को सेनेटाइजर करना , उचित दूरी बनाये रखना )  के बारे में बताना है साथ ही राज्य व जिले के बाहर से आये व्यक्तियों को कोरोनटाइन करवाना व उनके घर के सामने पर्चा चस्पा करवाने सहित अन्य जवाब दारियां है।

Post a Comment

0 Comments