माओवादियों द्वारा BSF कैम्प पर फायरिंग की गई, DRG व BSF के जवानों द्वारा तत्काल जवाबी कार्यवाही की गई
छत्तीसगढ़ ( कांकेर-कामतेड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । आज दिनांक 24.04.2021 को रात्रि लगभग 08ः30 बजे जिला कांकेर के थाना कोयलीबेड़ा अंतर्गत बीएसएफ कैम्प कामतेड़ा के पास नदी के किनारे से माओवादियों द्वारा फायरिंग की गई।
कैम्प में सतर्क BSF एवं DRG जवानों द्वारा तत्काल जवाबी कार्यवाही करते हुये फायरिंग की गई। लगभग 30 मिनट चली फायरिंग के पश्चात् माओवादी अंधेरे एवं जंगल का फायदा उठाकर भाग गये। कैम्प के सभी जवान सुरक्षित हैं।
माओवादियों को हुई क्षति के संबंध में जानकारी लेने हेतु आसपास के ईलाके में सर्चिंग की जा रही है सुंदरराज पी.,पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि नक्सलियों द्वारा आज रात 8:30 बजे के लगभग BSF कैम्प पर फायरिंग की गई। बीएसएफ और डीआरजी के जवानों के द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुये नक्सल के मनसूबे को विफल कर दिये, आधे घंटे चली जवाबी कार्यवाही में नक्सलियों को जंगल की आड लेकर भागना पढ़।
0 Comments