सिलगेर सीआरपीएफ कैम्प खोले जाने व 3 आदिवासियों के मौत विरोध में धरना - प्रदर्शन
छत्तीसगढ़( बीजापुर-सुकमा-सिलगेर ) ओम प्रकाश सिंह । सिलगेर गोलीबारी मामले में अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के अध्यक्ष व सी पी आई के नेता मनीष कुंजाम के नेतृत्व में जाँच दल सिलगेर पँहुच कर ग्रामीणों से मुलाकात कर घटना की जमीनी हकीकत जानी।
सिलगेर सीआरपीएफ कैम्प वापस भेजने के लिए धरना - प्रदर्शन करते हुए हजारों की संख्या ग्रामीणों ने सिलगेर सीआरपीएफ कैम्प में 3 आदिवासियों की हत्या में शामिल पुलिस अधिकारी व जवानों को सजा दो,कि मांग पर अब भी सीआरपीएफ कैम्प के सामने धरना - प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं।
एक तरफ पुलिस फोर्स, दूसरी तरफ ग्रामीण तो तीसरी ओर नक्सलियों के बीच पीस रहे ग्रामीण अगर ग्रामीण पुलिस का साथ दे तो नक्सलियों के निशाने पर अगर नक्सलियों का साथ दे तो पुलिस के निशाने पर आखिर ग्रामीण करे तो क्या करे।
"एक तरफ खाई तो दूसरी तरफ मौत"
जाँच दल के सदस्यों ने गोलीबारी में शामिल दोषियों पर अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।
0 Comments