राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में एर्राबोर खासपारा के पास 7 वाहनों पर आगजनी करने की घटना में शामिल 4 नक्सली आरोपी- गिरफ्तार
थाना एर्राबोर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बोदागुबाली के पास जंगल से हुई गिरफ्तारी
दिनांक 25/04/2021 को एर्राबोर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में एर्राबोर खासपारा के पास 7 वाहनों पर आगजनी करने की घटना में शामिल 4 नक्सली आरोपी गिरफ्तार
ग्राम बोदागुबाली, थाना एर्राबोर के निवासी हैं आरोपी नक्सली
जिला बल एवं 228 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही
छत्तीसगढ़ ( सुकमा-एर्राबोर ) गौरव सिंह राठौड़ । जिला सुकमा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 3/05/2021 को थाना एर्राबोर उनि. उत्तम शोरी थाना प्रभारी एर्राबोर के हमराह जिला बल, डीआरजी का बल एवं सीआरपीएफ एसी. पी. किपजन के हमराह 228 वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल " ई " कम्पनी का बल एरिया डोमिनेशन नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम बोदागुबाली व आसपास एरिया की ओर रवाना हुये थे।
अभियान के दौरान ग्राम बोदागुबाली के जंगल एरिया के पास 4 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देख भागने छिपने की कोशिश कर रहे थे।
जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः (1) कवासी जोगा पिता कवासी मुका उम्र 39 वर्ष जाति मुरिया, (2) कवासी हुंगा पिता कवासी भीमा उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया, (3) सोयम सोना पिता सोयम कामा उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया, (4) नुप्पो लच्छा पिता नुप्पो उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया सभी निवासी ग्राम बोदागुबाली, थाना एर्राबोर जिला सुकमा (छ.ग.) का होना तथा चारों प्रतिबंधित माओवादी संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताये।
उक्त चारों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर क्रमश: 1. कवासी जोगा के कब्जे से 5 नग जिलेटिन राॅड, 2. कवासी हुंगा के कब्जे से 6 नग डेटोनेटर, नक्सली बैनर, पोस्टर, 3. सोयम सोना के कब्जे से 10 मीटर कोर्डेक्स वायर, 4. नुप्पो लच्छा के कब्जे से 6 नग डेटोनेटर बरामद किया गया।
माओवादी संगठन में कार्य करना बताये जाने से उक्त चारों को बरामद सामग्रियों के साथ थाना एर्राबोर लाया गया। थाना एर्राबोर लाकर उक्त आरोपियों से गहन पूछताछ करने पर उक्त सभी आरोपी थाना एर्राबोर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 25/04/2021 को एन. एच. 30 रोड़ खासपारा एर्राबोर के आगे 7 वाहनों पर आगजनी करने की घटना में अन्य नक्सली सदस्यों के साथ शामिल होना बताया गया।
घटना पर थाना एर्राबोर में अपराध क्रमांक 03/21 धारा 147, 148,149, 341, 435,120 (बी) भादवि., 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध हैं। उक्त नक्सली आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 04/ 05/2021 विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।
0 Comments