राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दंतेवाड़ा युवा कॉंग्रेस ने बांटा वेपोराईजर मशीन एवं एन95 मास्क- जोगराज बुरड़

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दंतेवाड़ा युवा कॉंग्रेस ने बांटा वेपोराईजर मशीन एवं एन95 मास्क- जोगराज बुरड़

छत्तीसगढ़ ( दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह ।  छत्तीसगढ़ युवा कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी, प्रभारी संतोष कोलकुंडा, सहप्रभारी एकता ठाकुर के निर्देशानुसार आज दंतेवाड़ा युवा कॉंग्रेस के द्वारा भारत रत्न, देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गीदम नाका चेक पोस्ट पर तैनात स्वास्थ कर्मी, सुरक्षा कर्मी एवं अन्य कर्मचारी जो दिन रात कोरोना वारियर्स की तरह कार्य कर रहे हैं। 



जो बाहर जिले से आ रहे उनका सभी का चेक पोस्ट पर कोविड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है उन सभी कर्मियों को प्रदेश सचिव जोगराज बुरड़ एवं जिलाध्यक्ष विमल सलाम के नेतृत्व मे उनकी सुरक्षा और संक्रमण से बचने के लिए ऑल इन वन वेपोराइजर मशीन एवं N95 मास्क वितरण किया गया। जिले में जोगराज के द्वारा अनोखा पहल देखा गया वो अपने स्कूटी मे घर से N95 मास्क भरकर निकलते हैं और जिसके पास मास्क लगा नहीं मिलता चाहे वो सब्जी वाले हो, लेबर या अन्य कोई भी उनको रुक कर समझाइश देते हुए मास्क बांटकर जागरूक करने का भी काम करते दिखते हैं।

 

जोगराज ने बातचीत में बताया कि छत्तीसगढ़ युवा कॉंग्रेस प्रदेश भर में # मास्कपहनो छत्तीसगढ़ मुहिम चलाकर जनता को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए जागरूक करने का कार्य कर रहीं लगातार प्रदेश भर में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन, भोजन, प्लाजमा अन्य जरूरतें युवा कॉंग्रेस की टीम पूरी कर रहीं है। 



कोरोना से लड़ने के लिए लोगों से अपील है टीका जल्द से जल्द लगवाए, जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले अपनी सुरक्षा का ध्यान स्वयं रखे और दूसरों को भी प्रेरित करे। जिसमें मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि गीदम प्रवीण राणा, विधानसभा महासचिव महेंद्र सोनी, साईमन जॉन, प्रियांश नाग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments