कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या के करने नियत से टंगिया से वार करने वाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर, जेल भेजा गया

 

कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या के करने नियत से टंगिया से वार करने वाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर, जेल भेजा गया



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  थाना कोतवाली में सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम झारउमरगांव टियुसगुड़ा पारा में किसी व्यक्ति ने मुन्ना कष्यप को हत्या करने की नियत से उसके गले में टंगिया से वार किया है की सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के हमराह स्टाफ उपनिरीक्षक अमित सिदार, होरीलाल नाविक, पीयुष बघेल व आरक्षक बबलु ठाकुर, वेदप्रकाश देशमुख व इंद्रजीत पोर्ते के टीम गठित किया गया उक्त टीम के द्वारा आहत मुन्ना कष्यप जो घर पर ही गंभीर हालत में पड़ा था। 



जिसे उपचार हेतु अस्पताल रवाना किया गया तथा घटना के बारे में मुखबीर से पता चला कि लछिन्दर कष्यप उर्फ मुन्ना गांव के ही डमरू भारती की पत्नि के साथ बातचीत करता है जिस कारण डमरू भारती ने मुन्ना उर्फ लछिन्दर के गले में टंगिया से वार कर भाग गया है जिस पर उक्त टीम के द्वारा आरोपी के घर में दबिष देकर आरोपी डमरू भारती को पकड़ कर पूछताछ करने पर डमरू भारती ने बताया कि मेरी पत्नि से फोन में बात करता था। जिसके कारण मैं गुस्से में आकर दिनांक 17.05.2021 के रात्रि 11.30 बजे से 12.00 बजे के दरम्यानी रात में जब सुमन भारती और लछिन्दर कष्यप छत के उपर सो रहे थे उसी समय  मैं अपने साथ लेकर गये टंगिया से हत्या करने की नियत से मुन्ना के गले में मारकर वहां से भाग गया था और घटना में प्रयुक्त टंगिया को घर में ही छुपा कर रखा हूं बताने पर आरोपी के निषांदेही पर टंगिया को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 307 भादवि का कारित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक-137/2021 धारा 307  भादवि0 कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया।


नाम आरोपी - डमरू भारती पिता सोनाधर भारती उम्र 40 साल निवासी झारउमरगांव टियुसगुड़ा पारा

Post a Comment

0 Comments