जिला कांकेर दुधावा तेंदूपत्ता से भरा १०७ बेग को किया आग के हवाले, पास में मिला नक्सली पर्चा, घोटियावाही ग्राम का ममला

जिला कांकेर दुधावा तेंदूपत्ता से भरा १०७ बेग को किया आग के हवाले, पास में मिला नक्सली पर्चा, घोटियावाही ग्राम का ममला

छत्तीसगढ़ ( कांकेर-दुधावा ) ओम प्रकाश सिंह । जिला कांकेर थाना दुधावा क्षेत्रांतर्गत ग्राम घोटियावाही में कल रात नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ के पास पहुंचाकर, तेंदूपत्ता से भरे १०७ बेग को किया आग के हवाले पास से मिला नक्सली पर्चा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( माओवादी ) Kaleem traders कम्पनी २०१९-२०२०-२०२१ तक कांकेर, कोंडागाँव, धमतरी व गरियाबंद जिलों में जितने भी समिति लिए हैं।



वो सभी दोखा बाजी कर रहे हैं ये सभी मैनेजर से जीएम तक दोखा बाजी कर रहे हैं। जीएम लोग ( माओवादी ) पार्टी का नाम से कम्पनी से लाखों रूपये लेकर खा रहे हैं। इसलिए फड़ को आग के हवाले कर दिया गया है।



अगर कोई भी जीएम दोखा बाजी करेगा तो यही कार्यवाही करेंगे। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( माओवादी ) के द्वारा १०७ बेग को आग लगाकर मैनेजर और जीएम को दोषी ठहराया गया है। जारी पर्चा में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( माओवादी ) मैनपुर - नुआपाड़ा डिविजनल कमेटी ने दिनांक २७-०५-२०२१ को फड़ के पास रखे गये तेंदूपत्ता को आग लगाने के बाद पर्चा फेंक हैं।

Post a Comment

0 Comments