दक्षिण बस्तर ऑटोमोबाइल संघ का हुआ गठन बचेली
अध्यक्ष अमित सिंह धाकड़ एवं सचिव के लिए अमित प्रताप सिंह को सर्वसम्मतिसे चुना गया
बचेली किरंदुल ऑटोमोबाइल व्यापारी एवं गैरेज संचालको ने 22 मई 2021 को वर्चुअल बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से संघ का किया गठन
ऑटोमोबाइल व्यवसाय से जुड़े सभी व्यापारियों की ली गई है राय संघ के व्यापारियों ने संघ बनाने के उद्देश्य एवं लक्ष्य यह बताया कि दक्षिण बस्तर के तोंगपाल से लेकर कोंटा तक एवं किलेपाल से लेकर भोपालपटनम तक सभी ऑटोमोबाइल सेक्टर में काम करने वाले गैरेज मैकेनिक ऑटो पार्ट्स व्यापारी आईल विक्रेता टायर विक्रेता बैटरी विक्रेता व छोटे से बड़े गैरेज दुपहिया वाहनों के चार पहिया वाहनों के 10 चक्का एवं ट्रैक्टर के कार्य करने वाले सभी को जोड़कर इस संघ को एक विशाल रूप दिया जाएगा एवं दूसरा उद्देश्य यह भी बताया कि हर क्षेत्र एवं हर जिला जैसे कि दंतेवाड़ा सुकमा बिजापुर गीदम बारसूर भैरमगढ़ भोपालपटनम किरंदुल बचेली इन सभी जगह में संघ के द्वारा पदाधिकारीयो को नियुक्त की जाएगी जो कि पदाधिकारी अपने क्षेत्र के सभी व्यापारियों की सहयोग करेंगे एवं समाजसेवी का कार्य भी करने में तत्पर रहेंगे सभी क्षेत्र के व्यापारियों से एक बार पुनः विचार विमर्श कर हर क्षेत्र में संघ के पदाधिकारियों का चयन करेंगे जिसके बाद पूरा दक्षिण बस्तर क्षेत्र में ऑटोमोबाइल संघ समाजसेवी कार्य करने में हमेशा तत्पर रहेगा संघ के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया है कि जल्द से जल्द संघ का रजिस्ट्रेशन भी कराई जाएगी लॉकडाउन के चलते रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो रही है।
जो कि लॉकडाउन के पश्चात पूर्ण हो जाएगी वर्चुअल बैठक के दौरान नवनिर्वाचित बचेली अध्यक्ष अमित सिंह धाकड़, सचिव अमित प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष संग्राम केसरी बारीक, संयोजक रतन कर्मकार, मीडिया प्रभारी नरेश बीबर, किरन्दुल अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, सिद्दीकी, सचिव प्रभाकर बारीक, कोषाध्यक्ष रहिष, संयोजक तुलेश्वर कुमार निषाद, मीडिया प्रभारी एच. एच. अजहर, अरुण सिंह, गोपाल, मदन, महमूद नसीम, अफरोज आलम रुस्तम, रविंद्र दास, राजू खान, बाबा ठाकुर, पृथ्वी, केसरी, बारिक, पृथ्वी नाहक, प्रसनजीत बर्मन, गगनप्रीत, किशोर विश्वास, बबलू ए गांधी एवं इमरान आलम सम्मिलित हुए थे।
0 Comments