कोतवाली पुलिस द्वारा जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही कर, गिरफ्तार किया गया- टीआई, एमन कुमार साहू

कोतवाली पुलिस द्वारा जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही कर, गिरफ्तार किया गया- टीआई, एमन कुमार साहू

               
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  दिनांक 16.05.2021 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गाय गोठान के पास झारउमर गांव में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से रूपये पैसों का दांव लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना प्राप्त हुई थी।




 जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के हमराह स्टाफ उपनिरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी, प्रधान आरक्षक चोवादास गेंदले, आरक्षक प्रकाश नायक, गायत्री प्रसाद तारम, सैनिक 227 शिव कुमार यादव के टीम तैयार कर, तत्काल घटनास्थल पहुंचा जहां पर कुछ व्यक्तियो द्वारा रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले। जिसे मौके पर पुछताछ करने पर अपना नाम 1. चतुर कश्यप पिता रतन कश्यप उम्र 24 साल निवासी बेडा उमरगांव ठोठापारा 2. सावन कुमार पानीगा्रही पिता नीलाम्बर पानीग्राही उम्र 37 साल निवासी आसना नयापारा 3. महेन्द्र सिंह बघेल पिता स्व0 महादेव सिंह बघेल उम्र 46 साल निवासी आसना बनवापारा का होना बताया। मौके पर उक्त आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 7110/-रूपये, व मोटर सायकल बिना नंबर ग्लैमर एवं स्पलेण्डर सिल्वर रंग का " CG 27 B 9425 " तास के 52 पत्ते को जप्त किया गया तथा आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। 

आरोपी- 1. चतुर कश्यप पिता रतन कश्यप उम्र 24 साल निवासी बेडा उमरगांव ठोठापारा  2. सावन कुमार पानीगा्रही पिता नीलाम्बर पानीग्राही उम्र 37 साल निवासी आसना नयापारा 3. महेन्द्र सिंह बघेल पिता स्व0 महादेव सिंह बघेल उम्र 46 साल निवासी आसना बनवापारा
बरामद- नगदी रकम नगदी 7110/-रूपये, व मोटर सायकल बिना नंबर ग्लैमर एवं स्पलेण्डर सिल्वर रंग का " CG 27 B 9425 " के 52 पत्ते ।

Post a Comment

0 Comments