कलेक्टर, एसपी एवं अन्य अधिकारियों ने उपजेल का किया निरीक्षण

 

कलेक्टर, एसपी एवं अन्य अधिकारियों ने उपजेल का किया निरीक्षण


कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए बैरक में रह रहे कैदियों से की बातचीत 


कलेक्टर ने दवाईयों की उपलब्धता की ली जानकारी


छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) बस्तर दर्पण । जिला मुख्यालय स्थित उपजेल में कोविड-19 के प्रकरण मिलने के बाद आज कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित अन्य अधिकारियों ने आज उपजेल का निरीक्षण किया। 



इस दौरान कलेक्टर साहू ने कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए बैरक में रह रहे कैदियों से बातचीत की और उनसे जेल की व्यवस्थाओं, भोजन, शौचालय एवं दी जा रही दवाईयों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर साहू ने जेलर से कहा कि किसी भी मरीज की तबीयत यदि ज्यादा खराब हो तो बिना देर किये उसे कोविड केयर सेंटर में भेजे। 



इसके साथ ही उन्होंने की सुरक्षा व्यवस्था सीसीटीव्ही, अलार्म आदि की जाानकारी ली और नियमित अंतराल में मॉकड्रिल करने कहा। उन्होंने जेलर से जेल में स्थापित क्लीनिक में मरीजों की लिए दवाईयों के स्टॉक एवं उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने कैदियों के लिए भोजन तैयार किये जाने वाले पाकशाला और बैरक आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जेल की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए अगर किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो, तो वे तत्काल प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें।



इस दौरान कलेक्टर ने जेल के सिपाहियों से बातचीत की और उन्हें सही तरीके से मास्क लगाने, हाथों को सेनेटाईज करने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन, कोविड-19 का लक्षण दिखायी देने पर तत्काल अपने आप को अलग करने और जांच कराने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि वे सुरक्षित रहकर अपने कर्तव्य का पालन करें। मौके पर डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, फागेश सिन्हा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर. गोटा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments