नाबालिक बालिका को युवक द्वारा अपने साथ भगा कर ले गया, जिसकी पता तलाश कर थाना लोहण्डीगुड़ा पुलिस ने युवक को किया - गिरफ्तार

 नाबालिक बालिका को युवक द्वारा अपने साथ भगा कर ले गया, जिसकी पता तलाश कर थाना लोहण्डीगुड़ा पुलिस ने युवक को किया - गिरफ्तार


छत्तीसगढ़ ( बस्तर- लोहण्डीगुड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । नाबालिक बालिका के परिजन ने दिनांक 20/05/2021 को थाना लोहण्डीगुड़ा आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी नाबालिक पुत्री दिनांक 28/02/2021 के 16:00 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई हैं। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी नाबालिक पुत्री को भगा ले गया हैं प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लोहण्डीगुड़ा में अपराध क्रमांक 32/2021 धारा 363 भादवि0 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। 




प्रकरण महिला संबंधी होने व प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहण्डीगुड़ा राकेश कुर्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लोहण्डीगुड़ा टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर महिला प्रधान आरक्षक 857 सत्यवती पडोटी, प्रधान आरक्षक 408 गैंद सिंह नाग, सहायक आरक्षक क्रमांक 5349 सुलधर बघेल, सहायक आरक्षक क्रमांक 5098 भुनेश्वर नेगी, सैनिक 134 आत्माराम नाग से लगातार अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पता साजी की जा रही थी। सायबर सेल के लोकेशन की जानकारी लेकर संदेही एवं नाबालिक अपहृता का पता तलाश किया गया जो नाबालिक अपहृता को ग्राम बेलर पटेलपारा से आरोपी उमेश बघेल पिता घासीराम बघेल उम्र 20 वर्ष जाति महारा निवासी मांदर पटेलपारा से बरामद किया गया। प्रकरण में नाबालिक अपहृता के कथन के आधार पर धारा 366, 376 भादवि0, 06 पास्को एक्ट जोड़ा गया है। 


आरोपी:- उमेश बघेल पिता घासीराम बघेल उम्र 20 वर्ष निवासी महारा निवासी मांदर पटेलपारा थाना लोहण्डीगुड़ा जिला बस्तर ( छ.ग. ) के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आज दिनांक 23/05/2021 को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया। 

Post a Comment

0 Comments