एस डी एम दिनेश नाग ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

 एस डी एम दिनेश नाग ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण


 मरीजो का जाना हालचाल, कोविड केयर में सभी व्यवस्थाओं को और सुढृह करने का दिया आस्वाशन


छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) बस्तर दर्पण ।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशानुसार एस डी एम दिनेश कुमार नाग द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला मुख्यालय के समीप बालक बुनियादी आश्रम गरांजी में बनाये गए 650 सीटर कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया। 

 

एस डी एम दिनेश कुमार नाग ने बेड की व्यवस्था, भोजन, पेयजल, पंखा, लाइट, सैनिटाइजर, मास्क, साफ-सफाई, उपलब्ध ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, स्टाफ की उपस्थिति पंजी, उपलब्ध दवाइयों का स्टॉक सहित दैनिक उपयोग में आने वाले अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान नाग ने मरीजो से बातचीत की और कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। एस डी एम नाग ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त करने का आस्वाशन दिया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ सूर्यवंशी, डॉ कल्याण सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments