शहर में पाईंट डियुटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ अश्लील गाली गलौच, मारने की कोशिश कर दुव्र्यवार करने वाले दो युवको को कोतवाली पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार किया गया

 

शहर में पाईंट डियुटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ अश्लील गाली गलौच, मारने की कोशिश कर दुव्र्यवार करने वाले दो युवको को कोतवाली पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार किया गया


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थिया महिला सैनिक लांस नायक खिरबती धुव्र ने थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 16.05.2021 को प्रार्थिया कि डियुटी जिला बस्तर में संपूर्ण लाॅकडाउन के चलते गुरूगोविंद सिंह चैक जगदलपुर में अन्य स्टाफ के साथ शाम 05 से 10 बजे तक लगी थी तभी डियुटी दौरान स्कुटी होण्डा एक्टीवा क्रमांक- CG17KM 6841 में सवार दो लड़के और अपने स्कुटी को लहराते हुये व चिल्लाते हुये संजय मार्केट की ओर चले गये जो कुछ दुर जाकर तुरंत वापस आये। 



तब स्टाफ आरक्षक राजकुमार पटेल द्वारा उन्हे समझाते हुये बार-बार क्यों आना-जाना कर रहे हो कहने पर दोनो लड़को ने हाथ मुक्का दिखाकर मारने के लिये अपना हाथ लहराये जिससे हम लोग अपने आप को बचाते हुये पीछे झुक गये व गंदी गंदी अश्लील गाली देते हुये तेजी से भाग गये। दोनो लड़कों के द्वारा इस तरह मारपीट करने की कोशिश व अश्लील गाली गलौच सुनकर मुझे व मेरे साथ उपस्थित स्टाफ को अपमानित महसूस किये व खराब लगा है कि रिपोर्ट पर थाना में उक्त दोनों लड़को के खिलाफ अपराध क्रमांक-134/2021 धारा 294,186,353,34 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया।

जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के हमराह स्टाफ उपनिरीक्षक संजय वट्टी, आरक्षक प्रकाश नायक,बबलु ठाकुर, गायत्री प्रसाद तारम व दीपक कुमार सायबर सेल के टीम द्वारा प्रथम सुचना पत्र दर्ज होने उपरांत तत्काल आरोपियों को पता तलाश कर से आरोपी विरेन्द्र यदु पिता आर0के0 यदु निवासी धरमपुरा नंबर 01 बालाजी नगर जगदलपुर 2. यश खपर्डे पिता राकेश खपर्डे निवासी महावीर नगर धरमपुरा नं0 02 जगदलपुर को पता तलाष कर पकड़ा गया। जिससे पुछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये। आरोपियों द्वारा अपराध धारा 294,186,353,34 भादवि0 का घटित करना पाये जाने से आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments