नारायणपुर-राजीव गांधी किसान न्याय योजनाः

 

नारायणपुर-राजीव गांधी किसान न्याय योजनाः

जिले के 4 हजार 736 किसानों को 11 करोड़ 72 लाख रूपए इनपुट सब्सिडी की राशि मिलेगी


 प्रथम किश्त के रूप में 3 करोड़ 18 लाख रूपए किसानों के खाते में


राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया अंतरित 


खरीफ सीजन 2020-21 की पहली किश्त का भुगतान


छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) बस्तर दर्पण ।  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि की अवसर पर अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 4 हजार 7356 किसानों को खरीफ सीजन 2020-21 की पहली किश्त के रूप में 3 करोड़ 18 लाख 37 हजार रूपए की कृषि आदान सहायता राशि (इनपुट सब्सिडी) उनके खाते में अंतरण किया। जिले के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 11 करोड़ 72 लाख 65 हजार रूपए का लाभ मिलेगा। 

 

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए दूरगामी निर्णय लेते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूवात पिछले वर्ष की गई थी। कार्यक्रम में बघेल ने इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत राशि गौठान समितियों के खाते में ऑनलाईन अंतरित की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सांसद श्रीमती सोनिया गांधी के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ भी ली गई। राजसभा सांसद पी.एल. पुनिया भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े। मंत्रीमण्डल के सभी मंत्रीगण सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

  राशि अंतरण कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वर्चुअल माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, जिला  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोषण लाल चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments