कोरोना वेक्सीनेशन पर भ्रामक दुष्प्रचार करने वाले आरोपी पर कार्यवाही

कोरोना वेक्सीनेशन पर भ्रामक दुष्प्रचार करने वाले आरोपी पर कार्यवाही

व्हाट्सएप ग्रुप में कोरोना वेक्सीन में जहर होने एवं वेक्सीन न लगाने की अपील कर दुष्प्रचार किया गया

घटना गंगानगर वार्ड के व्हाट्सएप ग्रुप का है

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल


अपराध कारित मोबाईल जप्त

             
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । कोविड वेक्सीनेशन के संबंध में भ्रामक तथ्य दुष्प्रचारित करने वाले आरोपी के विरूद्व बोधघाट थाना द्वारा कार्यवाही की गई है। ज्ञात हो कि जगदलपुर स्थित वार्ड क्रमांक - 23 गंगानगर वार्ड में वार्ड का व्हाट्सएप ग्रुप ’’ गंगानगर वार्ड ’’ में एक व्यक्ति के द्वारा वर्तमान समय में शासन द्वारा संचालित कोविड वेक्सीनेशन के संबंध में भ्रामक तथ्य को दुष्प्रचारित किया जा रहा था। कि ’’ कोरोना वैक्सीन में जहर मिलाया जाता है जो मृत्यु तक ले जाने के लिए काफी है और वैक्सीन न लगाने के संबंध में लेख है ’’।




उक्त पोस्ट के संबंध में थाना बोधघाट में शिकायत आवेदन प्राप्त होने एवं कोरोना वेक्सीन के संबंध में आम जन मानस में भय संत्रास कारित करने पर संबंधित मोबाईल धारक के विरूद्व धारा - 270, 505 (1) (ख) भा0दं0सं0 के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया है। मामले में अपराधिक कारित मोबाईल को जप्त किया गया है एवं पोस्ट करने वाले आरोपी मोबाईल धारक जो गंगानगर वार्ड का निवासी है जिसे मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments