मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तरवासियों को देंगे 167 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तरवासियों को देंगे 167 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

वर्चुअल माध्यम से 21 जून को करेंगे 70 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार 21 जून को बस्तर जिलावासियों को 167 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे लगभग 67 करोड़ 90 लाख 66 हजार रुपए के 24 विकास कार्यों का लोकार्पण और लगभग 99 करोड़ 26 लाख 93 हजार रुपए के 46 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।




मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे वर्चुअल माध्यम से लगभग 1 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से निर्मित करंजी के हाईस्कूल से हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन में उन्नयन कार्य, लगभग 2 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से महारानी अस्पताल परिसर में निर्मित 12 नग चिकित्सक आवास, लगभग 1 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से करपावंड में निर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण कार्य, लगभग 1 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से जगदलपुर में निर्मित फायर स्टेशन, 1 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित जगदलपुर में राज्य आपदा मोचन बल के बैरक, लगभग 4 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से निर्मित धनपुंजी-टिकरीपदर मार्ग से देवड़ा मार्ग, लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित तुसेल-सुण्डीपारा से गोंडपारा तक सड़क, 1 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से निर्मित कुम्हली-बोदामुण्डा सड़क, 1 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से निर्मित मटकोट-कुरुषपाल मार्ग, 1 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से निर्मित टोण्डापाल-बिरनपाल मार्ग, 10 करोड़ 6 लाख रुपए की लागत से जगदलपुर में निर्मित आदर्श आवासीय महाविद्यालय भवन, 2 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से दरभा में निर्मित आईटीआई भवन, लगभग 10 लाख रुपए की लागत से शासकीय मेडिकल काॅलेज डिमरापाल में स्थापित 6 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट, लगभग 4 लाख रुपए की लागत से बस्तर हाईस्कूल में स्थापित 4.8 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट, लगभग 34 लाख रुपए की लागत से 6 स्थानों पर स्थापित सोलर ड्यूल पंप, 3 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से आड़ावाल से मंगडू कचोरा मार्ग में निर्मित पुल, लगभग 5 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से जैबेल-सतोषा मार्ग में निर्मित दो पुल, 2 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से राताखंडीपारा से मेलबेड़ा मार्ग में निर्मित पुल, 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित सुदर्शनपारा में मुनगाबहार नाला में निर्मित पुल, लगभग 80 लाख रुपए की लागत से कांडकीपदर में बोदेलबोड़ना नाला में निर्मित पुल, लगभग 60 लाख रुपए की लागत से चिलपटघाट मुनगापदर नाला में निर्मित पुल, 15 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से कोपागुड़ा में निर्मित मंडी का लोकार्पण करेंगे।
इसके साथ ही महारानी अस्पताल में 3 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे बर्न यूनिट, दो करोड़़ रुपए की लागत से महारानी अस्पताल परिसर में बन रहे स्पर्श क्लिीनिक एवं नशामुक्ति केन्द्र, 5 करोड़ रुपए की लागत के चैक-चैराहों का उन्नयन के साथ पुलिया एवं नाली निर्माण कार्य, 5 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से दलपत सागर पहुंच मार्ग का चैड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य, 68 लाख रुपए की लागत से जिले के 6 स्थानों में सोलर स्ट्रीट लाईट कार्य, 42 लाख रुपए की लागत से 8 स्थानों में सोलर हाईमास्क स्थापना कार्य, 10 लाख रुपए की लागत से निषाद समाज के लिए सामुदायिक भवन एवं छात्रावास भवन का निर्माण कार्य, 10 लाख रुपए की लागत से देवांगन समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण, 20 लाख रुपए की लागत से बड़ांजी में हल्बा समाज का भवन निर्माण, 25 लाख रुपए की लागत से जगदलपुर में मसीह समाज का चर्च भवन, 1 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से चोकावाड़ा से नगरनार तक आरसीसी नाली निर्माण, 5 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत के बास्तानार-मूतनपाल मार्ग, लगभग 6 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से मावलीपदर से मारेंगा बायपास मार्ग, 12 करोड़ 2 लाख रुपए की लागत के नेगानार-कनकीरास मार्ग, 5 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत के मेटावाड़ा-राजूर मार्ग, 7 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत के चित्रकोट-सालेपाल-कुरेंगा मार्ग, 5 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से बडांजी-तारागांव मार्ग, 6 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से जगदलपुर शहर के विभिन्न वार्डों में सड़क, नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य, 1 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से तोकापाल में 50 सीटर कन्या छात्रावास भवन, 1 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से बास्तानार में 50 सीटर कन्या छात्रावास भवन, लगभग 14 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से जगदलपुर विकासखण्ड में विभिन्न मार्गों का नवीनीकरण कार्य, लगभग 12 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से जिले के विभिन्न विकासखण्डों में विशेष केन्द्रीय सहायता योजना के तहत पुल-पुलियों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments