शहर के एक युवक के खिलाफ 4(क) जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया ।
शहर में सट्टा खिलवाने वाले युवक पर की गई कार्यवाही।
थाना कोतवाली जगदलपुर की सट्टे पर की गई कार्यवाही।
नगदी रकम कुल 13,000/रूपये व 20,000/- का सट्टा पट्टी पर्ची बरामद की गई।
आरोपी - मोहन दास पिता इंदल दास , 32वर्ष निवासी नायमुण्डा जगदलपुर
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । थाना कोतवाली को जगदलपुर में चल रहे सट्टे पर कार्यवाही करने में सफलता हासिल की गई है! सूचना प्राप्त हुआ था कि कोई व्यक्ति दलपत सागर क्षेत्र में लोंगो से रूपया पैसा लेकर सट्टा पट्टी लिखकर, अवैध रूप से सट्टा खेलाकर अर्जित कर रहा है।
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षक में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।
टीम के द्वारा दलपत सागर क्षेत्र में, एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर, उक्त स्थान में लोगों से रूपये पैसे लेकर सट्टा पट्टी लिख कर, जुआ खेलाना एवं अवैध तरीके से धन अर्जित कर रकम प्राप्त करना स्वीकार किया एवं अपना नाम मोहन दास पिता इंदर दास उम्र 32 साल निवासी नयामुण्डा तिंरगा चैक जगदलपुर का होना बताया। जिसे मौके पर उक्त सटोरिया के कब्जे से नगदी रकम 13,000/-रूपये एवं 20,000 का सट्टा पट्टी पर्ची बरामद किया गया है, आरोपी के विरूद्ध धारा 4-क जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
0 Comments