यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 85 वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाही- निरीक्षक, कौशलेश देवांगन

 यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 85 वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाही- निरीक्षक, कौशलेश देवांगन 


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा व उप पुलिस अधीक्षक यातायात पंकज ठाकुर के मार्ग दर्शन में यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन एवं स्टाफ के द्वारा जगदलपुर शहर एवं शहर के बाहरी क्षेत्रों में दिनांक 20/06/2021 विभिन्न धाराओं में यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले कुल 85 वाहन चालकों के विरूद्घ सख्ती से कार्यवाही कर कुल 25,300/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।



 

जिसमें से दो पहिया वाहनों में तीन सवारी बिना हेलमेट के वाहन चालन करने, बिना वर्दी पहने आटो वाहन चलान, बिना हेलमेट के वाहन चालन, मोबाईल से बात करते वाहन चलान करते, नाबालिक द्वारा वाहन चलान बिना परमिट के वाहन चलान, नो पार्किंग में वाहन खड़े करना, रजिस्ट्रेशन नंबर स्पष्ट रूप से नहीं लिखा होना परमिट शर्तों का उल्लंघन कर मालयानों में सवारी ढोकर ले जाने, यातायात संकेतों का उल्लंघन कर वाहन चलान वाहन मालिक द्वारा धारा 3 व 4 उल्लंघन करना मोबाईल से बात करते वाहन चालन करते-2 प्रकरण एवं परमिट शर्तों का उल्लंघन कर क्षमता से अधिक सवारी ढोकर ले जाना-1 प्रकरण, कुल 3 वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन हेतु जिला परिवहन कार्यालय जगदलपुर लाइसेंस भेजी गयी हैं। 



शहर एवं गांव के आमजन से यातायात पुलिस अपील करती हैं कि यातायात नियमों का पालन करें। जिससे वाहन चालक अपनी एवं दूसरों को सुरक्षित रख सकें। भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने से कार्यवाही किया जायेंगा। 

Post a Comment

0 Comments