शहीद महेन्द्र सिंह ध्रुव पुलिस सब्सिडी केंटीन का उदघाटन,बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराज पी. के करकमलों द्वारा शुभारम्भ किया गया
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बस्तर दीपक कुमार झा के द्वारा आज दिनांक ०१/०६/२०२१ दिन मंगलवार को पुलिस लाईन जगदलपुर में शहीद महेन्द्र सिंह ध्रुव पुलिस सब्सिडी केंटीन का उदघाटन किया गया।
इस केंटीन में बस्तर पुलिस के जवानों, अधिकारियों-कर्मचारियों व उनके परिवारों को रियायती दामों पर दैनिक उपयोग की सामग्री व इलेक्ट्राॅनिक आइटम उपलब्ध होंगे जिसका लाभ बस्तर पुलिस के 1500 से अधिक परिवारों, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, नगर सेना व बस्तर रेंज के अन्य पुलिस बल को मिलेगा।
पुलिस केंटीन के अलावा आज पुलिस लाईन जगदलपुर में नव-निर्मित डाॅग कैनाल मय डाॅग माॅस्टर, भवन मैगजीन रूम व ब्राउनिंग रूम का भी उदघाटन किया गया। उक्त सभी भवन पुलिस विभाग के अंतर्गत पुलिस लाईन के प्रशासकीय कार्यों हेतु अत्यधिक उपयोगी हैं।
इस उदघाटन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर ओम प्रकाश शर्मा, उपपुलिस अधीक्षक ( नक्सल ऑप्स ) आदित्य पाण्डेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर एश्वर्य चन्द्राकर, रक्षित निरीक्षक दीपक कुमार शर्मा, निरीक्षक धनंजय सिन्हा, एमन कुमार साहू, बुधराम नाग,कौशलेश देवांगन, माधुरी नायक, सुरीत सारथी व जिले के अन्य स्टाॅफ व पुलिस परिवार की महिलाएं उपस्थित हुई।
0 Comments