आसना जंगल में जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही- सीएसपी, हेमसागर सिदार

आसना जंगल में जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही- सीएसपी, हेमसागर सिदार

05 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये

आरोपियों के कब्जे से 16,100/- रूपये नगदी बरामद

मौके से 06 मोटर सायकल, 07 मोबाईल, 02 नग चेक एवं ताश के पत्ते बरामद

चेक के माध्यम से भी लगाया जाता था दांव

मो0 सांय0.
FZ क्र. CG-17-KT-5925, पैशन प्रो CG.17- KB.9066,  पैशन प्रो CG.17- KU.2297,  बुलेट CG.17- KL.7514, एक्टिवा CG.17- KU.6644 एवं 01 नग होन्ड़ा शाईन मो0सां0 बिना नंबर का

जप्त सम्पत्ति की कुल कीमत 05,00,000/- रूपये (मोटर सायकल, मोबाईल, नगद)

नाम आरोपी-
1.चन्द्रध्वज जोशी पिता नित्यानंद जोशी, उम्र 49 वर्ष निवासी गुंमडेल, थाना नगरनार

2.हितेश सेठिया पिता उमेश सेठिया, उम्र 28 वर्ष, निवासी मालगांव, थाना नगरनार

3.नीलकंठ कश्यप पिता प्रेमसिंह कश्यप, उम्र 25 वर्ष, निवासी आसना नयापारा

4.मनीराम मौर्य पिता तातीराम मौर्य, उम्र 45 वर्ष, निवासी आड़ावाल नयापारा

5.हेमन्त कवि पिता जनार्दन कवि उम्र 30 वर्ष, निवासी आसना नयापारा


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । आसना जंगल में चल रहे जुआ के फड़ पर रेड कार्यवाही कर 05 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने में कोतवाली पुलिस को सफलता हासिल हुई है। सूचना प्राप्त हुआ था। 



ग्राम आसना जंगल में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में रेड कार्यवाही हेतु टीम तैयार कर रवाना किया गया था उक्त टीम के द्वारा दर्शित स्थल पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। 



रेड कार्यवाही के दौरान 05 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया पूछताछ पर जिन्होनें अपना नाम चन्द्रध्वज जोशी, हितेश सेठिया, नीलकंठ कश्यप, मनीराम मौय, एवं हेमन्त कवि होना बताये जिनके फड़ एवं पास से 16,100/-रूपये नगद, 07 नग मोबाईल, 06 नग मोटर सायकल, 02 नग चेक, ताश के पत्ते बरामद किया गया। ज्ञात हो की उक्त चेक के माध्यम से भी फड़ पर दांव लगाया गया था। मामले में उक्त 05 आरोपियों के विरूद्व धारा 188,269,270 भादवि, 03 महामारी अधिनियम, 13 जुआ एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है। उक्त जप्त सम्पत्ति की सम्पूर्ण अनुमानित कीमत - 05,00,000/- रूपये आंकी गई है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरी0 एमन साहू,
उनि0 होरीलाल नाविक, संजय वट्टी
सउनि. निलाम्बर नाग, सतीश श्रीवास्तव
आर0 भुपेन्द्र नेताम, गायत्री प्रसाद तारम, प्रकाश नायक, रवि ठाकुर, रवि सरदार, दीपक कुमार।

Post a Comment

0 Comments