शहर में जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़े जुआरियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही
शहर में जुआ खेलने वाले जुआड़ियो पर की गई कार्यवाही
3 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये
आरोपियों के कब्जे से नगदी 2190/-रूपये, 04 नग मोबाईल व 04 नग मोटर सायकल कुल जुमला कीमती 1,00000/-रूपये को बरामद किया गया।
अमित कुमार दुबे, राज धु्रव एवं सन्नी सिंह पर 13 जुआ एक्ट की गई कार्यवाही।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत केन्द्रीय विद्यायल के पीछे स्ट्रीट लाईट के रोशनी मे अवैध रूप से कुछ व्यक्तियों द्वारा रूपये पैसों का दांव लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना प्राप्त हुई थी।
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के हमराह स्टाफ उपनिरीक्षक संजय वट्टी, प्रआर0 चोवादास गेंदले एवं आरक्षक रवि सरदार, गायत्री प्रसाद तारम, सैनिक शिव यादव के टीम को तैयार कर, तत्काल घटनास्थल पहुंचा जहां पर कुछ व्यक्तियों द्वारा रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले।
जिसे मौके पर पुछताछ करने पर अपना नाम 1. अमित कुमार दुबे पिता राम कुमार दुबे उम्र 19 साल निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर 2. राज धु्रव पिता अरूण धु्रव उम्र 20 साल निवासी महारानी वार्ड 3. सन्नी सिंह पिता सुन्दरपाल सिंह उम्र 27 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी दुर्गा मंदिर के पीछे जगदलपुर का होना बताया। मौके पर उक्त आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 2190/-रूपये, व 04 नग मोबाईल तथा मोसा0 पेशन प्रो क्र-CG 17 KA 9242स्कुटी जुपिटर क्र- CG17 KL 3598 एक्टीवा स्कुटी सिल्वर ब्लेक कलर क्र-CG17 KS 9080 तथा टीव्ही0एस0 पिंक व्हाईट कलर क्र0- CG17A 7143 व तास के 52 पत्ते जुमला कीमती 1,00000/-रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।
आरोपी- 1. अमितकुमार दुबे पिता रामकुमार दुबे उम्र 19 साल निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर 2. राज धु्रव पिता अरूण धु्रव उम्र 20 साल निवासी महारानी वार्ड 3. सन्नी सिंह पिता सुन्दरपाल सिंह उम्र 27 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी दुर्गा मंदिर के पीछे जगदलपुर।
बरामद- नगदी रकम नगदी 2190/-रूपये, एवं 04 नग मोटर सायकल, 04 नग मोबाईल व तास के 52 पत्ते कुल जुमला कीमती-1,00000/-रूपये।
0 Comments