पुलिस की बेहतर कार्रवाई से महिलाएं हुई खुश बस्तर पुलिस का किया धन्यवाद

पुलिस की बेहतर कार्रवाई से महिलाएं हुई खुश बस्तर पुलिस का किया धन्यवाद


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जगदलपुर बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है खोए हुए, चोरी हुए मोबाइल, लैपटॉप, गाड़ियां को उन तक वापस पहुंचा रही है कुछ लोग मोबाइल अन्य सामान ऑटो में भूल जाते हैं जिसको तुरंत खोज कर उन्हें सौंप दिया करती है कल रात भी किलेपाल की रहने वाली 2 महिला एक पुरुष जगदलपुर किसी काम की तलाश में पहुंचे थे और ऑटो में अपना सामान भूल गए ऑटो वाले ने उन्हें उतारा और ऑटो लेकर अपने घर चले गया जब इन महिलाओं को पता चला कि उनका एक बैग ऑटो में छूट गया है। 



जिसमें पैसे मोबाइल अन्य सामान है तभी इन गरीब महिलाओं ने तत्काल सिटी कोतवाली पहुंच कर थाना प्रभारी एमन साहू को इसकी जानकारी दी सिटी कोतवाली थाना की टीम ने सीसीटीवी की मदद से उस ऑटो वाले का पता लगाया और उसके घर पहुंची जहां ऑटो वाला अपने घर में सोया हुआ था उसे भी नहीं मालूम था कि वह बैग उसके ऑटो में है। जैसा बैग रखा हुआ था उसी प्रकार ऑटो में रखा हुआ मिला पुलिस बैग को लेकर थाने आई और इन महिलाओं को सौंप दिया अपना बैग और कीमती सामान मिलने से इन महिलाओं के चेहरे में खुशी देखने को मिली और उन्होंने बस्तर पुलिस का धन्यवाद ही किया।

Post a Comment

0 Comments