लोन वर्राटू " घर वापस आइए " अभियान से प्रभावित होकर एक लाख ईनामी माओवादी ने थाना अरनपुर में किया-आत्मसमर्पण

 लोन वर्राटू " घर वापस आइए " अभियान से प्रभावित होकर एक लाख ईनामी माओवादी ने थाना अरनपुर में किया-आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ ( दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । नक्सल उन्मूलन अभिनय के तहत पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर सुन्दर राज पी. ( भा.पु.से. ) उप पुलिस महानिरीक्षक परिचालन ( सीआरपीएफ ) विनय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव ( भा.पु.से. ), अम्ब्रेश कुमार सिंह कमाण्डेन्ट 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा यू. उदय किरण ( भा.पु.से. ), राजेन्द्र जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन पर थाना अरनपुर क्षेत्र के ग्राम जबेली के देवा कुंजाम ( डीएकेएएमएस अध्यक्ष ) माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए। 



संजय कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 231 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, राजीव यादव कमान अधिकारी परिचालन 231 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, विकास कुमार सिंह उप कमाण्डेन्ट 111 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, पुरुषोत्तम लाल ध्रुव थाना प्रभारी अरनपुर के समक्ष थाना अरनपुर में आत्मसमर्पण किया।



 
आत्मसर्पित माओवादी देवा कुंजाम उर्फ नीरम कुंजाम पिता नंदा कुंजाम ( डीएकेएएमएस अध्यक्ष ) उम्र 30 वर्ष निवासी जबेली स्कूलपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा, थाना अरनपुर के अपराध क्रमांक 03/2019 धारा 147, 148, 149, 364, 120 बी भादवि. 26, 27 आर्म्स एक्ट 8(1) (3)(5) छ.ग. वि.ज.सु.अधि. में दिनांक 10/03/2019 को ग्राम जबेली में हत्या करने के लिये अपहरण करने की घटना में शामिल था। 


लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 101 ईनामी माओवादी सहित कुल 379 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। 

Post a Comment

0 Comments