२३१ बटालियन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

 २३१ बटालियन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन 


२३१ बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, जावंगा गीदम दन्तेवाड़ा " वृक्ष धरा के भाषण, करते दूर प्रदूषण "


छत्तीसगढ़ ( जावंगा,गीदम-दन्तेवाड़ा )  ओम प्रकाश सिंह । विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज दिनांक ०५/०६/२०२१ को सुरेन्द्र सिंह, कमाण्डेन्ट २३१ बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नेतृत्व में बटालियन मुख्यालय जावंगा में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राजीव यादव, द्वितीय कमान अधिकारी, मुनीश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, मृत्युजंय कुमार, उप कमान व डाॅ० बरनीधरन तथा अधीनस्थ अधिकारी गण एवं जवान उपस्थित हुए।



सुरेन्द्र सिंह, कमाण्डेन्ट ने इस वर्ष लगभग ५०००० पौधे लगाये का संकल्प लिया हैं और इस मौके पर अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने दोहराया कि हम सब को मिलकर पर्यावरण को बचाना होगा, और इसके लिए हम जितने वृक्ष लगायेंगे, हम अपनी धरती को सुन्दर और प्रदूषण रहित बना सकते हैं। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केवल वृक्ष लगाने से हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं होती हैं हमें इसकी समय-समय पर देखभाल भी करते रहना है। अन्त में उन्होंने आज के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का धन्यवाद किया।  


Post a Comment

0 Comments