शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र में अंतर्राष्ट्रीय " योग दिवस " का सफल आयोजन

 शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र में अंतर्राष्ट्रीय " योग दिवस " का सफल आयोजन

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । आज दिनांक २१ जून, २०२१ को शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र में ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय " योग दिवस " कार्यक्रम का सफल आयोजन भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित निर्देशों एवं मापदण्डों के पालन के साथय-साथ अपने घर पर ही योगाभ्यास कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।




इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एच.सी. नंदा ने छात्र -छात्राओं एवं समस्त प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये अपने सम्बोधन में योगाभ्यास को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी तथा इस वर्ष की थीम " योग फार वेलनेस " पर छात्र-छात्राओं को अपनी बात कही।




इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ एच.के. पात्र, कार्यक्रम अधिकारी ने ऑनलाइन माध्यम से योगा प्रोटोकॉल के समस्त निर्देशों को बताया तथा योगाभ्यास के समस्त निर्धारित आसनों पर योग प्रशिक्षक छात्र कु. दिप्ती देवांगन द्वारा प्रदर्शन किये जा रहे योग आसनों के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।




इस कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में डॉ ए.के. ठाकुर, वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ डी.पी.सिंह, डॉ एम.एल.कुर्रे तथा डॉ आशीष केरकेट्टा व तेजमन नाग का विशेष सहयोग था।

Post a Comment

0 Comments