शादी का झांसा देकर बलात्कार के फरार आरोपी को हैदराबाद से पकड़ा गया

 शादी का झांसा देकर बलात्कार के फरार आरोपी को हैदराबाद से पकड़ा गया 


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-भानपुरी ) ओम प्रकाश सिंह । प्रार्थीयां द्वारा दिनांक 6/04/2021 को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी राजेश ध्रुव निवासी सीतलावंड के साथ चार माह से प्रेम संबंध होने से दिनांक 8/03/2021 को गांव के दुला तालाब के पास मिलने बुलाया जब प्रार्थीयां मिलने गई तो शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर अपने गांव सीतलावंड जोधराबाड़ी में ले जाकर दिनांक 8/03/2021 से दिनांक 14/03/2021 तक अपने साथ रखकर शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया। दिनांक 15/03/2021 को पीड़िता अपने घर आकर बताई तो उसके घर वाले आरोपी को बुलाकर पुछताछ किये तो आरोपी द्वारा प्रार्थीयां को शादी करके अपने साथ रखना बताया और अपने साथ ले गया। आरोपी द्वारा पीड़िता को शादी का झांसा देकर अपने साथ रखकर बलात्कार किया गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 




प्रकरण महिला संबंधी होने व आरोपी फरार होने से आरोपी की पता तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा, के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभगीय अधिकारी भानपुरी उदयन बेहार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मरई के नेतृत्व में प्रकरण की विवेचक उपनिरीक्षक सरिता मानिकपुरी, प्रधान आरक्षक नारायण नरेन्द्र प्रभाकर, आरक्षक संदीप सलाम, महिला आरक्षक आरती ध्रुर्वे के हमराह में टीम गठित कर, आरोपी राजेश ध्रुव पिता स्व. लखमु ध्रुव जाति गोंड़ उम्र 28 साल ग्राम सीतलावंड नदी पारा थाना भानपुरी का लोकेशन सायबर सेल जगदलपुर से प्राप्त किया गया जिसका लोकेशन हैदराबाद में होने पर पुलिस टीम को हैदराबाद भेजकर आरोपी को हैदराबाद एल.बी. नगर ( मंसुराबाद ) तेलंगाना से पकड़कर थाना लाये एवं आरोपी से पुछताछ करने पर अपराध कबूल करने, एवं आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से दिनांक 21/06/2021 को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया है। 


Post a Comment

0 Comments