शहर के तीन अलग-अलग जगहों में हुये चोरी को सुलझाने में कोतवाली पुलिस को मिली की सफलता
तीनो मामले में नगदी रकम लगभग 2,45,000/-रूपये की हुई थी चोरी।
आरोपी नशा करने का आदि होने से करता था चोरी।
आरोपी से एलईडी टी0व्ही0, साउंड सिस्टम व चांदी का चैन लाॅकेट एवं नगदी रकम 50,000/-रूपये कुल कीमती 1,30,000/-बरामद
नाम आरोपी-रूपेश कुमार उर्फ सुरज निषाद पिता मणीशंकर निषाद उम्र 23 साल नि0 प्रतापगंज पारा ए-टु-जेड के सामने जगदलपुर।
मामले के गंभीरता को देखते हुये शहर के सभी वार्ड पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में हुये चोरी के आरोपी की पता तलाश हेतु विशेष रूप से हिदायत दिया जाकर शहर के सभी चैक-चैराहो में लगे सी0सी0टी0व्ही0 फुटजो के माध्यम से खोजबीन किया गया। लगातार खोजबीन के दौरान संदेही रूपेश कुमार उर्फ सुरज निषाद से संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पुछताछ पर बताया कि वह नशा करने का आदि था।
जिस कारण उपरोक्त घटना स्थलो से रात्रि में घटना को कारित कर, चोरी के पैसों से पेनासोनिक कंपनी का एलईडी टी0व्ही0 व एक साउंड सिस्टम, एक चांदी का चैन लाॅकेट को खरीदना तथा नगदी रकम 50,000/- रूपये को अपने पास रखना व बाकी रकम को खर्च करना स्वीकार किया। मामले में आरोपी के कब्जे से कुल कीमती लगभग 1,30,000/-रूपये बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 457,380 भादवि0 का अपराध कारित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।
महत्वपूर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
निरीक्षक एमन साहू, उनि0 पीयुष बघेल,होरीलान नाविक, बी0पी0 जोशी,कृष्णा साहू,सउनि0 नीलाम्बर नाग,प्रआर0 चोवादास गेंदले एवं आरक्षक रवि सरदार,भुपेन्द्र नेताम।
0 Comments