प्रीमियम राजश्री पान मसाला के Mfd. byA: " KAY PAN SUGANDH PVT. LTD." द्वारा बनाई जाने वाली " BLACK LABEL " PREMIUM CHEWING TOBACCO " के प्रत्येक पैकेट में तम्बाकू की मात्रा कम पाया जाता
ब्लैक लेबल के पैकेट में 30 में 28 पाउच में ही तम्बाकू की मात्रा पाया जाता हैं,जबकि 1 से 2 में तम्बाकू नहीं होता
" छोटे दुकानदारों को रहा नुकसान "
काय पान सुगंधा कंपनी बिलासपुर छ.ग. द्वारा सीधे-सीधे छोटे दुकानदारों के जेब पर डाका
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । प्रीमियम राजश्री पान मसाला बनाने वाली " काय पान सुगंधा पीवीटी. लिमिटेड. " कंपनी के द्वारा " ब्लैक लेबल प्रेमीयम CHEWING TOBACOO " में 30 के पाउच में 2 में तम्बाकू नहीं होता जिससे छोटे दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा हैं।
नाम न छापने की शर्त पर छोटे दुकानदारों का कहना है कि एजेंसी व गुटख बनाने वाले को इसका पूरा-पूरा लाभ मिलता हैं वो अपनी लागत अन्य खर्च जोड़ कर बाजार में बेचते हैं।
हम दुकानदार जब पैकेट खोल कर देखते हैं तो इसमें 30 की जगह 28 में ही तम्बाकू पाया जाता है। 2 में तम्बाकू नहीं होने के कारण लोग राजश्री नहीं खरीदते हैं ऐसे में 10 रुपये का नुकसान दुकानदारों को उठाना पड़ता हैं।
राजश्री पान मसाला के पैकेट पर दिये गये फोन नंबर 07752-214465 पर संपर्क करने पर न तो फोन रिसीव होता है न ही फोन की घंटी बजती हैं, ऐसे में एक ही रास्ता दिखाई देता है उपभोक्ता फ़ार्म में इसकी शिकायत कर खाद्य विभाग में शिकायत दर्ज कराना ही उचित होगा।
0 Comments