"लोन वर्राटू" घर वापस आईये अभिनय से प्रभावित होकर 1 ईनामी माओवादी भरमार बन्दूक सहित पुलिस उप महानिरीक्षक ( के.रि.पु.ब. ) व पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के समक्ष किया-आत्मसमर्पण

"लोन वर्राटू" घर वापस आईये अभिनय से प्रभावित होकर 1 ईनामी माओवादी भरमार बन्दूक सहित पुलिस उप महानिरीक्षक ( के.रि.पु.ब. ) व पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के समक्ष किया-आत्मसमर्पण

आत्मसर्पित माओवादी जनमिलिशिया कमाण्डर सुदरूराम उर्फ दूला पिता हेमला निम्नलिखित घटनाओं में शामिल था :-

1. वर्ष 2017 में ग्राम चेरली थाना मिरतुर के जंगल/पहाड़ी में एम्बुश लगाकर 2 पुलिस जवानों को शहीद करने की घटना में शामिल था।

2. वर्ष 2018 में नक्सली बंद के दौरान ग्राम चेरपाल, गंगालूर मुख्य मार्ग को चेरपाल और पामुलवाया के बीच लगभग 3 - 4 स्थानों पर मार्ग खोदकर एवं पेड़ गिराकर मार्ग अवरोध करने की घटना में शामिल था।

3. वर्ष 2018 में ग्राम डुवाली से मर्रेवाया जाने वाली पगडंडी मार्ग में 3 स्थानों पर 5 - 5 कि.ग्रा. आईईडी लगाने की घटना में शामिल था।

4. इसके अलावा वर्ष 2005 से आज दिनांक तक नक्सली बंद के दौरान नक्सली बेनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाने की घटना में शामिल था।

छत्तीसगढ़ ( दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभिनय के तहत जिला दन्तेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय हैं उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना / कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू अभियान ( घर वापस आईये ) चलाया जा रहा हैं।




डॉ. अभिषेक पल्लव ( भा. पु. से. ) के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आव्हान कर अपील किये जाने पर आज दिनांक 22.07.2021 को ग्राम गंगालूर डुवालीपारा जनमिलिशिया कमांडर सुदरूराम उर्फ दूला हेमला पिता बुधू हेमला उम्र 33 वर्ष निवासी गंगालूर डुवालीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर ने लोन वर्राटू अभियान ( घर वापस आईये ) तथा माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्य धारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए।



पुलिस उप महानिरीक्षक विनय कुमार सिंह ( सीआरपीएफ ), डॉ. अभिषेक पल्लव ( भा. पु. से. ) पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, कमाण्डेन्ट 231वीं वाहिनी सुरेन्द्र सिंह सीआरपीएफ, टू. आई. सी. 231 वीं वाहिनी राजीव यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा राजेन्द्र जायसवाल ( रा. पु. से. ) एवं ब्रजेश कुमार पाण्डेय ( उप कमाण्डेन्ट RFT दन्तेवाड़ा ) के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 102 ईनामी माओवादी सहित कुल 382 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्य धारा से जुड़ चूके हैं।

Post a Comment

0 Comments